चित्तौड़गढ़.बेगूं के नशामुक्ति केंद्र में एमपी से लाए गए युवक की शुक्रवार शाम तबीयत बिगड़ गई. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.
बताया गया है कि शराब की लत छुड़वाने के लिए युवक को नशामुक्ति केंद्र लाया गया था. वह शराब छोड़ने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं था. पुलिस ने बताया कि मध्यप्रदेश के जिला मंदसौर की तहसील भानपुरा के गांव हापस खेड़ी के रहने वाले 35 साल के मुकेश पुत्र भेरुलाल नायक की मौत हो गई. बेगूं के एक नशामुक्ति केंद्र पर शुक्रवार सुबह शराब छुड़ाने के लिए परिजनों की सहमति से बेगूं लाया गया था. शाम को तबीयत बिगड़ने पर उसे उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर मुकेश ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. सहायक पुलिस उप निरीक्षक हंसराज ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.