चित्तौड़गढ़. जिले में अफीम तौल का कार्य जारी है. इस दौरान सोमवार को चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने दो अफीम तौल केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने किसानों से उनकी परेशानियां पूछी. साथ ही मंत्रालय और केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो से किसानों को उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है.
जानकारी अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले में करीब 15 हजार अफीम किसान हैं. किसानों की अफीम का तौल के लिए तीन केंद्र हैं. वहीं, चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर दो तो एक केंद्र जिले के निम्बाहेड़ा में है. चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर दो अफीम तौल केन्द्र का सांसद सीपी जोशी ने अवलोकन किया.
इस दौरान सांसद ने खण्ड प्रथम और द्वितीय दोनों ही केंद्र पर पहुंचे. यहां उन्होंने जिला अफीम अधिकारी खण्ड प्रथम जगदीश मावलऔर खण्ड तृतीय के जिला अफीम अधिकारी सुरेश पी से तौल केंद्र पर दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने किसानों से भी बात कर उनकी समस्याएं सुनी. इस दौरान किसानों ने मुख्य रूप से अफीम के खरीद मूल्य बढ़ाने की मांग की है.
पढ़ें:चित्तौड़गढ़ के सांवरिया जी प्राकट्य मंदिर का भंडारा खुला, 72 लाख का चढ़ावा निकला
किसानों ने बताया कि लंबे समय से सरकार ने खरीद मूल्य नहीं बढाएं हैं. वहीं खेती में लागत बढ़ रही है, जिससे किसानों को हर वर्ष आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसके साथ ही किसानों ने तौल केंद्र पर हो रही अफीम ओवन पद्धति से जांच का भी विरोध किया है. किसानों ने कहा कि इससे किसानों को तौल केंद्र पर काफी इंतजार करना पड़ रहा है. इसकी रिपोर्ट आने में दो घण्टे का समय लगता है.
साथ ही उन्होंने कहा कि इन दिनों कोरोना संक्रमण का डर है. ऐसे में तौल केंद्र पर ज्यादा देर रुकना पड़ रहा है. साथ ही अफीम तौल का कार्यक्रम भी लम्बा चलेगा. ऐसे में किसानों की अफीम सुख कर वजन कम होने की भी समस्या है. ऐसे में किसानों ने हाथ से अफीम जांच की मांग की है. इस बारे में सांसद जोशी ने किसानों को बताया कि मूल्य वृद्धि वित्त मंत्रालय के अधीन नहीं है. फिर भी वे इस सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों से चर्चा करेंगे.
सांसद जोशी ने निरीक्षण के दौरान किसानों को कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना करने का आव्हान किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण एक बार फिर बढ़ रहा है. इसलिए प्रक्रिया के दौरान उन्होंने सभी को सोशल डिस्टेंस रखने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने तौल केंद्र पर की गई व्यवस्थाओं को देखा. निरीक्षण के समय सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष एमडी शेख मौजूद थे.