राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांसद सीपी जोशी ने लोकसभा में उठाया चित्तौड़गढ़ के राजमार्गों का मुद्दा

सांसद सीपी जोशी ने सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही में भाग लेते हुए शून्यकाल के दौरान संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के महत्वपूर्ण मार्गों का मुद्दा उठाया.

MP CP Joshi,  issue of roads in Chittorgarh in the Lok Sabha
सांसद सीपी जोशी

By

Published : Mar 23, 2021, 5:52 AM IST

चित्तौड़गढ़. सांसद सीपी जोशी ने सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही में भाग लेते हुए शून्यकाल के दौरान संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के महत्वपूर्ण मार्गों का मुद्दा उठाया. उन्होंने मार्गों का राष्ट्रीय राजमार्गों के रूप में विकसित किए जाने का आग्रह किया.

पढ़ें- RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत का चूरू दौरा, महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के घर पहुंच व्यक्त की शोक संवेदना

सांसद जोशी ने सदन में बताया कि केन्द्र सरकार की ओर से संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ में विगत वर्षों में राजमार्गों के क्षेत्र में अनेकों विकास हुए. जिसमें 4 लेन से सिक्स लेन का कार्य, केन्द्रीय सड़क निधि से सड़कों की स्वीकृति और प्रतापगढ़ में बाईपास निर्माण के कार्य की सौगात, भटेवर-मावली-नाथद्वारा-कुम्भलगढ़ राजमार्ग के डीपीआर की सौगात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की ओर से दी गई है.

इसी क्रम में वर्तमान में संसदीय क्षेत्र के प्रमुख मार्ग निम्बाहेड़ा-मंगलवाडा सड़क, कोटा-रावतभाटा-भैंसरोड़गढ़-काटुन्दा सड़क, कारोई-कपासन-भादसौडा सड़क को 4 लेन बनाने की आवश्यकता बताते हुए सरकार से आग्रह किया. उन्होंने कहा कि इन मार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया जाए. इससे आमजन को आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का लाभ मिल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details