चित्तौड़गढ़. सांसद सीपी जोशी ने बुधवार को नई दिल्ली में रेलवे बोर्ड के चेयरमेन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनित शर्मा से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के लिए रेलवे से जुड़े विभिन्न विषयों के बारे में चर्चा की.
सांसद जोशी ने रेलवे बोर्ड चेयरमेन से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से उदयपुर के लिए चलने वाली मेवाड़ एक्सप्रेस ट्रेन के समय में परिवर्तन कर उसे यात्रियों के लिए अनुकुल बनाने के विषय में मांग की. वर्तमान में इस ट्रेन का समय सांयकाल 4:40 बजे हैं, जो कि दिल्ली से मेवाड़ को आने वाले यात्रियों के लिए अनुकुल नहीं हैं. इस ट्रेन का समय रात्रि को 9 बजे के आस पास होगा, तो दिल्ली से बैठने और चित्तौड़गढ़, कपासन, मावली, उदयपुर उतरने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी.
इसी प्रकार सांसद जोशी ने रेलवे बार्ड चेयरमेन को बताया कि संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ में लॉकडाउन के पश्चात से बंद यात्री ट्रेन प्रारंभ नहीं होने से यहां के स्थानीय निवासियों को आवागमन हेतु काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्हे आवागमन के अन्य साधनों पर निर्भर रहना पड़ रहा हैं. जिससे उनके संक्रमित होने का खतरा अधिक हैं. साथ ही सड़क मार्ग पर अधिक राशि का वहन भी करना पड़ रहा है. यहां पर चलने वाली प्रमुख यात्री ट्रेन उदयपुर-मदार जं.(अजमेर) पैसेंजर ट्रेन 59603-04, कोटा-चित्तौडगढ़- मन्दसौर पैसेंजर ट्रेन 59833-34, मन्दसौर-उदयपुरसिटी पैसेंजर ट्रेन 59835-36, रतलाम-यमुनाब्रिज हल्दीघाटी पैसेंजर ट्रेन 59811-12 को भी शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की.
साथ ही उदयपुर और कोटा के लिए जाने वाले यात्रियों की संख्या और मांग को देखते हुए ई.एम.यु. ट्रेन चलाए जाने की आवश्यकता को बताते हुए कहा कि इस रूट के यात्रियों की संख्या बहुत अधिक हैं. जिसमे में अधिकतर यात्री रोजाना को अपडाउन करते है. उदयपुर से देबारी, खेमली, मावली, फतहनगर, भूपालसागर, कपासन, पाण्डोली, घोसुन्डा, चित्तौड़गढ़, चन्देरिया, बस्सी, पारसोली स्टेशन इस रूप पर यात्रियों की संख्या से महत्वपुर्ण है.
पढ़ें-राजसमंद सीट पर दिवंगत माहेश्वरी की बेटी की दावेदारी के लिए जयपुर दरबार तक लॉबिंग में जुटे नेता