चित्तौड़गढ़.सांसद सीपी जोशी ने गुरुवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय वस्त्र और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात की. संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के विभिन्न विषयों के संबध में चर्चा की. सांसद जोशी ने केन्द्रीय मंत्री से भेंट के दौरान वर्तमान बजट में देश भर के लिये घोषित सात मेघा निवेश टेक्सटाइल पार्क के निर्णय के लिये आभार व्यक्त किया.
जोशी ने कहा की इससे कपड़ा उद्योग से संबधीत बड़े निवेश होंगे तथा नये रोजगारों का सृजन होगा. इसी के तहत चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा टेक्सटाइल को भी इसी में सम्मीलित करने का आग्रह किया. टेक्सटाइल उद्योग तथा इससे जुडे लोगों को का विकास हो पायेगा. इसके साथ ही महिला एवं बाल कल्याण के लिये बजट में महिलाओं की सुरक्षा के लिए बजट में वृद्धि नेशनल न्यूट्रिशन प्रोग्राम में वृद्धि की एवं बजट में महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये उनके विभिन्न सेक्टरों में काम करने में छुट प्रदान की गयी हैं.