राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांसद CP जोशी की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात, कहा- चित्तौड़-भीलवाड़ा को टेक्सटाइल पार्क में शामिल किया जाए - राजस्थान की ताजा खबरें

सांसद सीपी जोशी ने गुरुवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय वस्त्र और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात की. सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ से जुड़े विभिन्न विषयों के संबध में चर्चा की.

MP CP Joshi meets Union Minister, MP CP Joshi meets Minister Smriti Irani,  Chittor-Bhilwara Textile Park
सांसद जोशी की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात

By

Published : Feb 4, 2021, 10:41 PM IST

चित्तौड़गढ़.सांसद सीपी जोशी ने गुरुवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय वस्त्र और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात की. संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के विभिन्न विषयों के संबध में चर्चा की. सांसद जोशी ने केन्द्रीय मंत्री से भेंट के दौरान वर्तमान बजट में देश भर के लिये घोषित सात मेघा निवेश टेक्सटाइल पार्क के निर्णय के लिये आभार व्यक्त किया.

जोशी ने कहा की इससे कपड़ा उद्योग से संबधीत बड़े निवेश होंगे तथा नये रोजगारों का सृजन होगा. इसी के तहत चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा टेक्सटाइल को भी इसी में सम्मीलित करने का आग्रह किया. टेक्सटाइल उद्योग तथा इससे जुडे लोगों को का विकास हो पायेगा. इसके साथ ही महिला एवं बाल कल्याण के लिये बजट में महिलाओं की सुरक्षा के लिए बजट में वृद्धि नेशनल न्यूट्रिशन प्रोग्राम में वृद्धि की एवं बजट में महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये उनके विभिन्न सेक्टरों में काम करने में छुट प्रदान की गयी हैं.

ये भी पढ़ें:जयपुरः जयपुर नगर निगम हेरिटेज के घाटगेट कार्यालय में एसीबी की कार्रवाई, 600 रुपए की रिश्वत लेते कर्मचारी ट्रैप

ये भी पढ़ें:जयपुर : पानी किल्लत को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ विधायक अशोक लाहोटी ने किया प्रदर्शन, फोड़े मटके

इससे महिलाओं के लिये रोजगार के अवसरों बढेंगे तथा उनको आर्थिक मजबूती मिलेगी. बच्चों के लिये एकीकृत बाल विकास सेवा आईसीडीएस में भी बजट में बढ़ोतरी की गयी हैं. सांसद जोशी ने की केन्द्रीय मंत्री ईरानी टेक्सटाइल पार्क में चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा को शामिल करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details