राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Panther in Chittorgarh : कपासन कस्बे में पैंथर का मूवमेंट, वन विभाग ने पिंजरा लगाया

चित्तौड़गढ़ में कपासन कस्बे के करीब पैंथर का मूवमेंट देखा गया (Panther in Chittorgarh) है. पगमार्क से पुष्टि होने के बाद लोगों में भय का माहौल है.

Movement of Panther in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में पैंथर के पैंरों के निशान

By

Published : Mar 21, 2023, 5:21 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिले के कपासन कस्बे के आसपास में पैंथर का मूवमेंट देखा गया है. वन विभाग की ओर से पगमार्क से पैंथर की पुष्टि करने के बाद आसपास के लोगों में दहशत फैल गई है. वन विभाग ने पैंथर को पकड़ने के लिए सोमवार शाम में पिंजरा लगा दिया है. बताया जा रहा है कि पिछले 1 सप्ताह में कस्बे के उदयपुर रोड और कृषि उपज मंडी क्षेत्र में कई बार लोगों ने पैंथर को देखा है. पैंथर आसपास के क्षेत्र में आधा दर्जन मवेशियों का भी शिकार कर चुका है.

रविवार रात अधिवक्ता गोपाल दाधीच के उदयपुर मार्ग स्थित फार्म हाउस के आसपास भी पैंथर देखा गया. एडवोकेट दाधीच ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पर वनरक्षक नानालाल भील सोमवार शाम मौके पर पहुंचे. उन्होंने पगमार्क लिए, जिनमें पैंथर के विचरण की पुष्टि हो गई. इसे लेकर लोग डरे हुए हैं. विभाग की ओर से सोमवार शाम को ही फार्म हाउस के पास पिंजरा लगवा दिया गया है. वनरक्षक नानालाल ने लोगों से रात्रि में अकेले नहीं निकलने की अपील की है.

पढ़ें. Panther in Jhalawar : बाघेर घाटी में दिखाई दिया पैंथर, लोगों में दहशत

बता दें कि चित्तौड़गढ़ जिले के भदेसर इलाके को ही अब तक पैंथर का मुख्य इलाका माना जाता रहा है. यहां पिछले लंबे समय से पैंथर का मूवमेंट देखने को मिल रहा है. इसी इलाके में आए दिन मवेशियों के शिकार की घटनाएं सामने आती रहती हैं. वन विभाग के अनुसार इस इलाके में चट्टानी पहाड़िया होने के साथ घना वन होने से पैंथर का कुनबा बढ़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details