राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में हो रहे उद्यम समागम में पहले दिन ही 90 करोड़ रुपये के MoU साइन - राजस्थान न्यूज़

चित्तौड़गढ़ में सोमवार को उद्यम समागम-2020 का शुभारंभ हुआ. इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में ये दो दिवसीय सेमिनार 17 और 18 फरवरी को आयोजित होगा. उद्यम समागम में पहले दिन ही 90 करोड़ रुपये के एमओयू हुए हैं.

चित्तौड़गढ़ में उद्यम समागम, Chittorgarh venture, MoU in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में हो रहा उद्यम समागम

By

Published : Feb 17, 2020, 8:47 PM IST

चित्तौड़गढ़. उद्यम समागम-2020 का शुभारंभ सोमवार को सहकारिता और इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री उदयलाल आंजना के हाथों चित्तौड़गढ़ के इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में हुआ. इस समागम में स्टोन कटिंग, पॉलिशिंग, होटल टूरिज्म और एग्रो फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र पर सेमिनार वर्कशॉप और एक्ज़ीबिशन आयोजित हुआ. यह दो दिवसीय सेमिनार चित्तौड़गढ़ में 17 और 18 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है.

इस दौरान आंजना ने आशा व्यक्त की है कि अगले दो दिनों में अन्य उद्यमी भी इसके प्रति आकर्षित होंगे और नए एमओयू होकर प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा. जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा के प्रयासों से 16 उद्यमियों ने 90 करोड़ रुपये के एमओयू किए हैं, जो अपने आप में बहुत सार्थक प्रयास है. उन्होंने कहा कि जो व्यवसाय यहां चल सके, उन्हें चित्तौड़गढ़ में लगाया जाना चाहिए.

चित्तौड़गढ़ में हो रहा उद्यम समागम

उन्होंने कहा कि रॉ मटेरियल के अभाव में भी चित्तौड़गढ़ के उद्यमियों की मेहनत से चित्तौड़गढ़ मार्बल का गढ़ बना है और अन्य व्यवसाय भी फल-फूल रहे हैं. आज मार्बल व्यवसाय संघर्ष कर रहा है, लेकिन उद्यम समागम जैसे प्रयासों से बेहतर रिजल्ट प्राप्त हो सकते हैं. समारोह में जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने स्वागत उद्बबोधन में कहा कि उद्यम समागम में उद्योग संघ और नए उद्यमियों का भी स्वागत है, जो कि उद्योगों के विषय में आम लोगों को नई जानकारी देंगे.

पढ़ें:विधानसभा में पर्चे फाड़ने की घटना असभ्य, यह कोई यूपी-बिहार का सदन नहीं : उपमुख्य सचेतक

उन्होंने कहा कि यहां हर तरह के एक्सपर्ट्स टॉक शो और अन्य माध्यम से उद्योगों की जानकारी देकर जनता को ज्ञान देंगे. पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उद्यान समागम चित्तौड़गढ़ में आयोजित करवाया है. लघु उद्योगों को जीवित रखने के लिए सरकार द्वारा नई पॉलिसी अपनाई जा रही है, जिससे गांव में नए उद्योग लगेंगे और ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा.

पढ़ें:ट्टिड्डी प्रभावित जिलों का जायजा लेगा केंद्रीय अध्ययन दल, राज्य सरकार ने की 200 करोड़ के राहत पैकेज की मांग

कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलन और गणेश वंदना से हुआ. सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, विशेष अतिथि सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, जिला कलक्टर चेतन देवड़ा, नगर परिषद के सभापति संदीप शर्मा का स्वागत किया गया. इस मौके पर जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक राहुल देव सिंह ने कहा कि उद्यम समागम जैसे उद्योग मेले चित्तौड़गढ़ में लगाए जाने से निश्चित रूप से उसका विकास होगा. उद्यम समागम में प्रदर्शनी भी लगाई गई है, जिसका अवलोकन सहकारिता मंत्री आंजना, जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा और जनप्रतिनिधियों ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details