चित्तौड़गढ़. उद्यम समागम-2020 का शुभारंभ सोमवार को सहकारिता और इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री उदयलाल आंजना के हाथों चित्तौड़गढ़ के इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में हुआ. इस समागम में स्टोन कटिंग, पॉलिशिंग, होटल टूरिज्म और एग्रो फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र पर सेमिनार वर्कशॉप और एक्ज़ीबिशन आयोजित हुआ. यह दो दिवसीय सेमिनार चित्तौड़गढ़ में 17 और 18 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है.
इस दौरान आंजना ने आशा व्यक्त की है कि अगले दो दिनों में अन्य उद्यमी भी इसके प्रति आकर्षित होंगे और नए एमओयू होकर प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा. जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा के प्रयासों से 16 उद्यमियों ने 90 करोड़ रुपये के एमओयू किए हैं, जो अपने आप में बहुत सार्थक प्रयास है. उन्होंने कहा कि जो व्यवसाय यहां चल सके, उन्हें चित्तौड़गढ़ में लगाया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि रॉ मटेरियल के अभाव में भी चित्तौड़गढ़ के उद्यमियों की मेहनत से चित्तौड़गढ़ मार्बल का गढ़ बना है और अन्य व्यवसाय भी फल-फूल रहे हैं. आज मार्बल व्यवसाय संघर्ष कर रहा है, लेकिन उद्यम समागम जैसे प्रयासों से बेहतर रिजल्ट प्राप्त हो सकते हैं. समारोह में जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने स्वागत उद्बबोधन में कहा कि उद्यम समागम में उद्योग संघ और नए उद्यमियों का भी स्वागत है, जो कि उद्योगों के विषय में आम लोगों को नई जानकारी देंगे.