राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident In Chittorgarh: गेहूं पिसवाने जा रही मां-बेटी को तेज रफ्तार जीप ने मारी टक्कर, दोनों की मौत - Mother And Daughter Died In Road Accident In Chittorgarh

चित्तौड़गढ़ जिले में निंबाहेड़ा-उदयपुर हाईवे पर तेज रफ्तार जीप गेहूं पिसवाने जा रही मां-बेटी (Mother And Daughter Died In Road Accident) को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों की मौत हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया है. वाहन चालक की तलाश की जा रही है.

Mother And Daughter Die In Road Accident In Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में तेज रफ्तार जीप ने मां-बेटी को मारी टक्कर

By

Published : Nov 28, 2021, 6:56 PM IST

चित्तौड़गढ़. निंबाहेड़ा-उदयपुर हाईवे पर रविवार दोपहर गेहूं पिसवाने जा रही मां-बेटी (Mother And Daughter Died In Road Accident) को तेज रफ्तार जीप ने चपेट में ले लिया. हादसे में दोनों गंभीर घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए निंबाहेड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई.

निकुंभ थानाधिकारी सुरेश मीणा ने बताया कि निंबाहेड़ा-उदयपुर स्टेट हाईवे पर स्थित भाटों का मिन्नाना गांव में मां-बेटी गेहूं पिसवाने के लिए निकली थी. इस दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार जीप ने मां-बेटी को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए थे. इन्हें परिजनों ने उपचार के लिए निंबाहेड़ा चिकित्सालय में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. हादसे में मिन्नाना निवासी रुखसार (30) और आयत (7) की मौत हुई है.

पढ़ें. Road accident in Kota: शादी ने जा रहे मां और बेटे को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर... मां की मौत, बेटा घायल

फिलहाल दोनों के शव निंबाहेड़ा चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाए गए हैं. निकुंभ थाना पुलिस को सूचना दी गई है. हादसे की सूचना के बाद पुलिस ने पीछा कर उदयपुर मार्ग पर जीप को जब्त कर लिया, लेकिन चालक के संबंध में कोई जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details