चित्तौड़गढ़. जिले के निंबाहेड़ा इलाके में कदमाली पुलिया पर गत रात्रि मालगाड़ी की चपेट में आने से 6 साल की मासूम सहित एक महिला की मौत हो (Mother and daughter died in Chittorgarh) गई. पुलिस ने शिनाख्तगी के बाद सोमवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए.
मालगाड़ी की चपेट में आने से मां और बेटी की मौत, जांच में जुटी पुलिस - Accident in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा नीमच रेलवे लाइन की कदमाली पुलिया पर गत रात्रि मालगाड़ी की चपेट में आने से एक मां और बेटी की मौत हो गई. सोमवार को पोस्टमार्टम करवा उनके शव परिजनों को सौंप दिए गए.
गत रात्रि कदमाली पुलिया पर एक बच्ची और एक महिला के रेलवे पटरी पर कटने की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंचे. कोतवाली निंबाहेड़ा के पुलिस उप निरीक्षक अश्वनी कुमार के अनुसार यह हादसा निंबाहेड़ा नीमच रेलवे लाइन पर कदमाली पुलिया पर हुआ. मालगाड़ी की चपेट में आने से दोनों मां-बेटी की मौके पर ही मृत्यु हो गई. मृतका की शिनाख्त चित्तौड़गढ़ की दरवाजा निंबाहेड़ा निवासी 35 वर्षीय शीला पत्नी प्रवीण सालेचा और उसकी 6 वर्षीय पुत्री चारू के रूप में की गई.
पढ़ें:रेल पटरी क्रॉस करते मालगाड़ी की चपेट में आने से राजस्थान पुलिस हेड कांस्टेबल की मौत