राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: कपासन में 3 क्विंटल से अधिक डोडा चूरा जब्त, 1 तस्कर गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ के कपासन में राशमी थाना पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन क्विंटल डोडा चूरा सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

चित्तौड़गढ़ न्यूज  डोडा चूरा जब्त  तस्करी  क्राइम इन चित्तौड़गढ़  अवैध मादक पदार्थ  Illegal drugs  Chittorgarh News Crime in Chittorgarh  Smuggling
1 तस्कर गिरफ्तार

By

Published : May 17, 2021, 6:31 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़).राशमी थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस कार्य में पुलिस ने तीन क्विंटल से ज्यादा डोडा-चूरा पकड़ा है. यह डोडा-चूरा फार्म हाउस पर बने कमरे में बिना लाइसेंस के रखना सामने आया है. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं अवैध डोडा-चूरा तस्करी में लिप्त स्कॉर्पियो को जब्त कर डोडा चूरा को फार्म हाउस पर खाली करने वाले व्यक्ति को नामजद किया है, जिसकी तलाश की जा रही है.

एसपी दीपक भार्गव ने बताया, राशमी थाने का जाब्ता गश्त करते हुए तथा लॉकडाउन की पालना कराने थाना क्षेत्र के उपरेड़ा, साखली, सोमी, होकर बख्तावरपुरा से पहुंनी जाने वाले रास्ते पर पहुंचे. पहुंनी नहर के पास राणावत कृषि फार्म के यहां एक व्यक्ति छुपकर पुलिस की गतिविधियों पर नजर रख रहा था. इस पर पुलिस जाब्ते ने इस व्यक्ति को आवाज लगाई तो वह इसे सुनकर फार्म हाउस पर बने कमरे में छिप गया. इस पर पुलिस जाब्ता फार्म हाउस के अंदर गया और कमरा खुलवाकर यहां मिले कालू सिंह पुत्र जोध सिंह निवासी पहुंनी से पूछताछ की तो वह संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया.

यह भी पढ़ें:प्रतापगढ़ में 10 क्विंटल से अधिक डोडा चूरा जप्त

कमरे में प्लास्टिक के कट्टे पड़े हुए थे, जिममें अवैध मादक पदार्थ होने की आशंका हुई तो उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई. इस पर भूपालसागर थानाधिकारी गोपालनाथ मौके पर पहुंचे, यहां तलाशी ली तो कमरे से तीन क्विंटल 74 किलो 900 ग्राम अवैध डोडा-चूरा पाया गया. इस संबंध में राशमी थाने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कालू सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें:झालावाड़: 178 किलो अवैध मादक पदार्थ के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, ट्रक को किया जब्त

कालू सिंह ने अवैध डोडा-चूरा रेवाड़ा निवासी रोशनलाल पुत्र शंकर लाल जाट के द्वारा गाड़ी में भर कर फार्म हाउस पर खाली करना बताया. इस पर रोशनलाल के मकान के बाहर खड़ी इस को स्कॉर्पियो को चिन्हित कराई. पुलिस ने रोशनलाल जाट की तलाशी ली गई तो वह मौके से फरार हो गया था. इस पर रोशनलाल को नामजद कर लिया गया है. बरामद किए डोडा चूरा का मूल्य 16 लाख रुपए बताया जा रहा है. उच्च अधिकारियों के आदेश पर इस मामले में अग्रिम अनुसंधान कपासन थाना अधिकारी हिमांशु सिंह को सौंपा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details