चित्तौड़गढ़.सदर थाना निंबाहेड़ा व थाना शम्भुपुरा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध (Doda sawdust Confiscated from Chittorgarh) कार्रवाई करते हुए एक कार से 212 किलो 700 ग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त किया है. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
दुर्घटनाग्रस्त कार से 212 किलो से अधिक डोडा चूरा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार - Rajasthan Hindi news
चित्तौड़गढ़ में एक कार से 212 किलो 700 ग्राम अवैध डोडा चूरा के साथ एक (Doda sawdust Confiscated from Chittorgarh) आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि चित्तौड़गढ़ निंबाहेड़ा हाइवे रोड सरहद सतखण्डा पर पुलिस के पीछा करने से दुर्घटनाग्रस्त हुई कार की तलाशी ली गई. कार में डोडा चूरा भरा हुआ मिला, जिसका वजन 212 किलो 700 ग्राम था. अवैध अफीम डोडा चूरा और दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर मौके से आरोपी रामडावास थाना कापरेडा जिला जोधपुर निवासी हनुमानराम (40) पुत्र सुरजाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया गया है. उसका साथी कैलाश विश्नोई मौके से फरार हो गया. मामले की जांच की जा रही है.
पढ़ें. लहसुन के कट्टों के बीच छुपा ले जा रहे थे 15 क्विंटल डोडा चूरा, दो तस्कर गिरफ्तार