चित्तौड़गढ़.कोटा रोड स्थित सेमलपुरा मोड़ पर रविवार शाम एक ट्रेलर ने मोपेड सवार को कुचल दिया. हादसे में घायल बुजुर्ग को जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है.
मृतक की शिनाख्त शहर के भोई खेड़ा निवासी हेमराज (65) पुत्र भग्गा भोई के रूप में हुई है. हेड कांस्टेबल हरवीर सिंह चौधरी ने बताया कि कोतवाली पुलिस शाम को सेमलपुरा मोड़ पर नाकाबंदी कर रही थी. इस बीच शहर की ओर से मोपेड सवार एक व्यक्ति सेमलपुरा मोड़ से कोटा मार्ग की ओर मुड़ा. तभी पीछे से आ रहे ट्रेलर ने उसे चपेट में ले लिया. इस बीच पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला चिकित्सालय लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.