राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पत्नी के चरित्र पर था शक, हत्या कर भागा पति 15 दिन बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे - Accused mohammad

चितौड़गढ़ के मोहर मंगरी क्षेत्र में 31 दिसंबर को मोहम्मद ने अपनी पत्नी कर दी थी. जिसके बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया था. वहीं, मगंलवार को पुलिस को आरोपी के मोहर मंगरी आने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

चितौड़गढ़ की खबर, Mohar Mangri Region
पति ने शक के चलते की पत्नी की हत्या

By

Published : Jan 15, 2020, 6:57 PM IST

चितौड़गढ़.शहर के मोहर मंगरी क्षेत्र में पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपित से पूछताछ में जुटी हुई है. प्रारंभिक रूप से पत्नी के चरित्र पर शक के चलते हत्या की वारदात करने की बात सामने आई है.

पति ने शक के चलते की पत्नी की हत्या

पुलिस के अनुसार पिछली 31 दिसंबर को मोहर मंगरी क्षेत्र में दोपहर करीब 12:30 बजे मोहम्मद उर्फ शेरू पुत्र जमालुद्दीन मंसूरी निवासी जूना बाजार हाल मोहर मंगरी ने अपनी ही पत्नी आमना बानू (32) की बड़े चाकू से वार कर हत्या कर दी थी. इस वारदात के बाद आरोपित फरार हो गया था.

वहीं, पुलिस की जांच में सामने आया कि यह मकान आमना के नाम है और इसे बेचना चाहती थी. साथ ही शेरू को आमना के चाल चलन पर भी शक था. जिसके चलते 31 दिसंबर को दोनों के मध्य बहस शुरू हुई. बहस अधिक बढ़ जाने के कारण दोनों में लड़ाई होने लग गई. लड़ाई इस हद तक बढ़ गई कि शेरू ने गुस्से में आकर एक धारदार बड़े चाकू को आमना के सीने में घोंप दिया था. घायल आमना को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें- चितौड़गढ़ः सक्रांति पर खीच और कपडे़े बांटे गए

पत्नी की हत्या करने के बाद से ही शेरू मौके से फरार हो गया और अजमेर चला गया. उसके कुछ दिन बाद अजमेर से उदयपुर चला गया. मंगलवार रात को कोतवाली पुलिस को आरोपित शेरू के मोहर मंगरी आने की सूचना मिली थी. इस पर मंगलवार रात पुलिस ने दबिश देकर शेरू को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि 1 साल पहले भी इन दोनों के बीच में काफी विवाद हुआ था. तब भी समझौता करवाया गया था. अब पुलिस गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details