राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जिंक प्लांट में हुई मॉक ड्रिल, प्रशासन दिखा मुस्तैद - Administration ready in mock drill

चित्तौड़गढ़ में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अधिकारियों को जिंक प्लांट में गैस रिसाव की सूचना मिली. आनन-फानन में सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे और नियंत्रित करने का प्रयास किया. बाद में सभी ने तब राहत की सांस ली, जब पता चला कि गैस लीकेज की सूचना केवल मॉक ड्रिल थी.

मॉक ड्रिल में प्रशासन मुस्तैद, Administration ready in mock drill
चित्तौड़गढ़ में मॉक ड्रिल

By

Published : Oct 24, 2020, 5:05 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में हिन्दुस्तान जिंक के चंदेरिया प्लांट में आपदा प्रबंधन का पूर्वाभ्यास किया गया. एक बार तो जिंक प्लांट में गैस रिसाव की सूचना से हड़कंप मच गया. कई संस्थाओं की दमकल और एम्बुलेंस आनन-फानन में जिंक पहुंची. बाद में सभी ने तब राहत की सांस ली, जब पता चला कि गैस लीकेज की सूचना केवल मॉक ड्रिल थी.

चित्तौड़गढ़ में मॉक ड्रिल

जानकारी के अनुसार हिन्दुस्तान जिंक के चन्देरिया लेड जिंक स्मेल्टर में शनिवार को हाइड्रो-2 एसिड प्लांट में सल्फर डाइऑक्साइड से गैस लिकेज की सूचना दी गई. इस पर जिंक प्रशासन और जिला प्रशासन ने तुरंत हरकत में आकर बचाव और स्थिति पर काबू पाने की कार्रवाई शुरू की. भारत सरकार के नेशनल डिजास्टर मेनेजमेंट ऑथोरिटी के तहत हिन्दुस्तान जिंक की इकाई चन्देरिया लेड जिंक स्मेल्टर के हाइड्रो 2 में आफसाइट इमरजेंसी रेस्पॉन्स ड्रिल किया गया.

जिंक प्लांट में हुई मॉक ड्रिल

पढ़ें-जयपुर: कांग्रेस से बागी हुए प्रत्याशियों पर लटकी निष्कासन की तलवार

सुबह 11.25 बजे सबसे पहले गैस लिकेज की सूचना पर जिंक प्रशासन की फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस के साथ रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर, तुरंत बचाव और नियंत्रण की कार्रवाई शुरू कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर के लोकेशन हेड पंकज कुमार शर्मा के निर्देशन में पायरों यूनिट हेड कमोद सिंह ने रेस्क्यू और कंट्रोल रूम पहुंचकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही जिला प्रशासन को सूचित किया.

हाइड्रो इकाई प्रधान सी चंद्रु प्रबंधक सुरक्षा और प्रशासन ऋषिराज सिंह शेखावत ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए. इसी बीच मॉकड्रील के तहत वहां मौजूद कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला और लीकेज पर काबू पाने के लिए कारखानें में उपलब्ध संसाधनों स्प्रींकलर सिस्टम, फायर ब्रिगेड, फायर हाईड्रेन्ट मॉनिटर से पानी का क्लाउड बनाकर सल्फर डाइऑक्साइड को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया. बाहरी सहायता मिलने से पूर्व ही जिंक प्रशासन द्वारा स्थिति पर काबू पा लिया गया.

पढ़ें-कांग्रेस पिछले 20 महीने में हर मोर्चे पर असफल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थामा बीजेपी का दामन : पूनिया

इस बीच सबसे पहले उपखण्ड अधिकारी गंगरार, मुकेश मीणा, गंगरार थानाधिकारी शिवराज गुर्जर मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. चंदेरिया थाना अधिकारी अनिल जोशी, बिरला सीमेंट, नगर परिषद की फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, मय दल पुलिस जाब्ता, सांवलियाजी राजकीय चिकित्सालय से एम्बुलेंस मौके पर पहुंचे. जिला कलेक्टर केके शर्मा और पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देश पर पुलिस वृत्ताधिकारी अमित सिंह, गंगरार तहसीलदार नरेश गुर्जर ने पहुंचकर मौके की स्थिति और तैयारियों का जायजा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details