राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ विधायक ने खोला पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी के खिलाफ मोर्चा, उठाया वफादारी पर सवाल - Panchayat election in pratapgarh

प्रतापगढ़ जिला प्रमुख के चुनाव में क्रॉस वोटिंग को लेकर प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा ने पूर्व चित्तौड़गढ़ विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रकाश चौधरी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. विधायक मीणा ने बड़ी सादड़ी से पूर्व विधायक पर पार्टी की खिलाफत के गंभीर आरोप लगाए हैं. पढे़ं पूरी खबर...

चित्तौड़गढ़ में पंचायती राज चुनाव, Ramlal meena vs prakash choudhary
प्रकाश चौधरी के खिलाफ मोर्चा

By

Published : Dec 25, 2020, 12:20 PM IST

चित्तौड़गढ़. पंचायत राज चुनाव में बड़ी सादड़ी विधानसभा क्षेत्र में भी कांग्रेस को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था. यहां चुनाव की बागडोर पूरी तरह से पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता प्रकाश चौधरी संभाल रहे थे. अन्य पंचायत समितियों में तो दूर खुद उनका पुत्र राजा चौधरी तक हारते-हारते बचा. वे इसके गम से बाहर निकल भी नहीं पाए कि प्रतापगढ़ के विधायक रामलाल मीणा के रडार पर आ गए.

प्रकाश चौधरी के खिलाफ मोर्चा

इस संबंध में हाईकमान को भेजे पत्र में मीणा ने न केवल विदा बड़ी सादड़ी विधानसभा क्षेत्र में हार के लिए चौधरी को जिम्मेदार बताया बल्कि प्रतापगढ़ जिला प्रमुख चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम करने का भी आरोप लगाया गया है. अपने पत्र में विधायक मीणा ने चौधरी की वफादारी पर सवाल उठाते हुए उनके निष्कासन तक की मांग कर डाली. राष्ट्रीय महासचिव अजय माकन को भेजे पत्र में विधायक मीणा ने साफ कहा जिला प्रमुख चुनाव के दौरान चौधरी ने अपने समर्थक एक सदस्य को उठा लिया और पार्टी के खिलाफ मतदान करवाया.

पढ़ें-अवैध बजरी खनन पर एंपावर्ड कमेटी ने SC को सौंपी रिपोर्ट, माना- सरकार और मंत्रालय स्तर पर रही कमियों का नतीजा

चौधरी पर शंका, चली ये चाल

विधायक मीणा ने पत्र में कहा कि पार्टी जिला बनने के बाद पहली बार बोर्ड बनाने की स्थिति में आई और 17 में से 9 सीटें मिली थी. हालांकि मुकाबला कांटे का था. केवल 1 वोट का डिफरेंस था लेकिन मुझे पूर्व विधायक चौधरी को लेकर आशंका थी. ऐसे में अपने प्रयासों की बदौलत भाजपा में सेंध लगाई और तीन सदस्यों को पार्टी के पाले में लाया गया. चुनाव के लिए 2 को कांग्रेस के पक्ष में वोटिंग के लिए राजी किया तो एक को अपना मत पत्र खाली छोड़कर आने को कहा. जब रिजल्ट आया तो शंका सही निकली.

कांग्रेस को केवल 10 वोट मिले जबकि सेंधमारी के बाद हमारे मत 11 होने चाहिए थे. विधायक मीणा ने कहा कि चुनाव से पूर्व उन्होंने पूर्व मंत्री धर्मेंद्र राठौड़ एवं मंत्री उदयलाल आंजना के साथ चौधरी के समर्थक हुक्मीचंद मीणा से खूब अनुनय-विनय किया था परंतु हुक्मीचंद का वोट पार्टी को नहीं मिला. गनीमत रही कि हमने पहले से ही भाजपा में सेंधमारी कर ली थी अन्यथा इस बार भी पार्टी का शायद ही जिला प्रमुख बन पाता. विधायक मीणा ने अपने पत्र में पूर्व विधायक चौधरी को गद्दार की संज्ञा देते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है.

कांग्रेस और चौधरी समर्थक भी चकित

उनके इस कदम से जिला कांग्रेस के साथ-साथ चौधरी के समर्थक भी आश्चर्यचकित है. यही नहीं प्रतापगढ़ जिला कांग्रेस की गुटबाजी भी सबके सामने आ गई है जिसे सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना सहित पार्टी के प्रमुख नेता समय-समय पर ढकने का प्रयास कर रहे थे.

पढ़ें-गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे ने जेल अधीक्षक को दी धमकी, बैरक में सुविधा नहीं देने से है नाराज

वर्चस्व की लड़ाई या फिर.....

कांग्रेस के कुछ कद्दावर नेता हालांकि सामने तो नहीं आ रहे हैं लेकिन दबी जुबान में किसे वर्चस्व की लड़ाई से जोड़कर देख रहे है. पूरे जिले में पंचायत राज से लेकर हर प्रकार के चुनाव में विधायक मीणा की खूब चली. जिला बनने के बाद करीब 12 साल बाद पहली बार इंद्रा देवी मीणा के रूप में पार्टी अपना जिला प्रमुख बनाने में कामयाब हो पाई.

इसके बाद से ही विधायक मीणा का कद और बढ़ गया. आपको बता दें कि बड़ी सादड़ी विधानसभा का एक हिस्सा प्रतापगढ़ भी है. चित्तौड़गढ़ जिले की भदेसर डूंगला और बड़ी सादड़ी के अलावा प्रतापगढ़ से सटी कुछ ग्राम पंचायतें बड़ी सादड़ी विधानसभा का हिस्सा है. इस संबंध में ईटीवी भारत ने पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी से भी संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उनकी ओर से कोई प्रत्युत्तर नहीं मिल पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details