चित्तौड़गढ़. पंचायत राज चुनाव के दौरान जिले भर में भारी बहुमत से जिला प्रमुख और पंचायत समिति प्रधान उप प्रधान बनाए जाने के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को द्वारिका धाम में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन समारोह रखा गया.
कार्यक्रम में बड़ी तादाद में कार्यकर्ता मौजूद थे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सीपी जोशी रहे, तो अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गौतम ढक ने की. विशेष अतिथि चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या और बड़ीसादड़ी विधायक ललित कुमार ओस्तवाल थे. इस मौके पर अपने संबोधन में विधायक आक्या ने सरकार के साथ-साथ सरकारी मशीनरी पर निशाना साधा और कहा कि दादागिरी करने वालों के नाम उन्होंने वही खाते में दर्ज कर लिए हैं. वे बस मौके की तलाश में हैं. बदमाशों को कतई बक्शा नहीं जाएगा. समारोह में विधायक ने मंच से सरकार को खुली चुनौती देते हुए कहा कि पिछले 2 साल से सरकार कांग्रेस की है और प्रशासन भी इनका है. इस कारण कार्यकर्ताओं के साथ दादागिरी भी की गई. लेकिन जनता ने पूरे विधानसभा क्षेत्र में पूरा समर्थन दिया और 10332 मतों से जीत दर्ज की.