राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधायक ने किया भाजपा कार्यालय का निरीक्षण, बोले- राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे उद्घाटन - rajasthan news

चित्तौड़गढ़ में रविवार को विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने भाजपा के निर्माणाधीन कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ठेकेदार को कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आगामी 26 जनवरी से पहले भाजपा कार्यालय का भवन बनकर तैयार होने की पूरी संभावना है.

rajasthan news, chittaurgarh news
विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने भाजपा के निर्माणाधीन कार्यालय का किया निरीक्षण

By

Published : Oct 18, 2020, 5:51 PM IST

चित्तौड़गढ़.विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने रविवार को निंबाहेड़ा मार्ग पर भाजपा के निर्माणाधीन कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित ठेकेदार को कार्य समय पर पूरा करने के लिए निर्देशित किया, साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि शीघ्र इसका निर्माण पूरा होगा और राष्ट्रीय अध्यक्ष इसका उद्घाटन करेंगे.

विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने भाजपा के निर्माणाधीन कार्यालय का किया निरीक्षण

जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ में भी भाजपा के जिला कार्यालय का निम्बाहेड़ा मार्ग पर ओछ्ड़ी में निर्माण चल रहा है. इसका विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित ठेकेदार को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कार्य को समय पर पूरा करने के लिए निर्देशित किया.

पढ़ें-चित्तौड़गढ़ में लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार...कोर्ट ने दुल्हन, दलाल सहित तीन को भेजा जेल

विधायक ने बताया कि आगामी 26 जनवरी से पहले भाजपा कार्यालय का भवन बन कर तैयार होने की पूरी संभावना है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इसका उद्घाटन करेंगे और साथ ही आगामी 26 जनवरी को यहां पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा. इस अवसर पर स्थानीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के अलावा, बेगू के पूर्व विधायक सुरेश धाकड़, भूमि विकास बैंक चेयरमैन कमलेश पुरोहित, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सागर सोनी, पार्षद नरेंद्र पोखरना, राजन माली गिरीश दीक्षित, शंभूपुरा सरपंच अजय चौधरी सहित भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details