चित्तौड़गढ़. शहर के सदर थाना क्षेत्र में पुलिस की गश्त पस्त होती नजर आई. यहां देर रात पोश कॉलोनी मधुबन में असामाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया और लगभग तीन दर्जन वाहनों में तोड़फोड़ कर (Miscreants vandalise over 3 dozen vehicles) गए. हैरत की बात यह है कि घटनास्थल से पुलिस थाना महज 400 मीटर भी दूर नहीं है और पुलिस को भनक तक नहीं पड़ी.
पुलिस थाने से 400 मीटर दूर असामाजिक तत्वों का तांडव, 3 दर्जन वाहनों में तोड़फोड़ - Miscreants vandalise over 3 dozen vehicles
चित्तौड़गढ़ शहर के सदर थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों ने देर रात जमकर तांडव मचाया. बदमाशों ने मधुबन कॉलोनी के मकानों के बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ (Miscreants vandalise vehicles in Chittorgarh) डाले. जब लोग सुबह उठे, तो वारदात की जानकारी मिली. हैरानी की बात ये है कि घटनास्थल से थाना महज 400 मीटर दूरी पर ही है. पुलिस को इस घटना की भनक भी नहीं लगी.
सुबह मधुबन सहित आसपास के गली मोहल्लों में जैसे-जैसे दरवाजे खुले, गाड़ियों के कांच टूटे देखकर लोग भी हैरत में पड़ गए क्योंकि रात 12 बजे तक गाड़ियां सही सलामत थीं. वार्ड पार्षद नीरज सुखवाल ने बताया कि रात करीब 1 बजे से लेकर सुबह 4 बजे तक अज्ञात लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया. यहां के सीसीटीवी खंगाले गए जिसमें बाइक सवार दो युवक नजर आए. सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह सौदा ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाले, लेकिन उनमें बाइक के नंबर स्पष्ट नहीं हो पाए. ऐसे में पुलिस आसपास के प्रमुख चौराहों के साथ अभय कमांड के फुटेज निकाले जा रहे हैं.
पढ़ें:जोधपुर: देर रात अज्ञात बदमाशों का आतंक, 20 से अधिक वाहनों के फोड़े कांच