राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में बेखौफ बदमाश, महिला से छीना पर्स और मोबाइल - chittorgarh news

चित्तौड़गढ़ में अज्ञात बदमाशों ने एक विवाहिता का पर्स और मोबाइल छीन लिया. विवाहिता के चिल्लाने पर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर बदमाशों की तलाश शुरू की, लेकिन तब तक बदमाश नदारद हो चुके थे. पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए जिले में नाकाबंदी करवा दी.

चित्तौड़गढ़ में चोरी, theft in chittorgarh
बदमाशों ने महिला से छिना पर्स और मोबाइल

By

Published : Jan 3, 2021, 10:05 AM IST

Updated : Jan 3, 2021, 3:56 PM IST

चित्तौड़गढ़. साल के आखिरी सप्ताह में चित्तौड़गढ़ जिले में लूट की दो बड़ी वारदात हुई है. जिनका अभी तक पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है. शनिवार रात फिर से बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी विवाहिता का मोबाइल और पर्स छीन लिया. इस घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा है और बाइक सवार की तलाश में जिले में नाकाबंदी करवाई गई.

बदमाशों ने महिला से छिना पर्स और मोबाइल

जानकारी के अनुसार शहर के चामतीखेड़ा रोड पर स्थित कैलाशनगर में बीते मंगलवार को अनाज व्यवसायी से 25 लाख रुपए की लूट की वारदात हुई थी. यह घटना दिन दहाड़े हुई थी. जिसमें पुलिस फुटेज के आधार पर जांच में जुटी हुई है. अभी तक इस वारदात का खुलासा भी नहीं हुआ था कि इसी जगह से करीब 200 मीटर की दूरी पर विवाहिता से मोबाइल और पर्स छीनने की घटना हुई है. जानकारी में सामने आया कि चामतीखेड़ा रोड पर ही आरए कॉलोनी में यह वारदात हुई. इसमें कॉलोनी में रहने वाली उषा पत्नी किशन खत्री शनिवार रात को बाजार से आई और मकान के बाहर खड़ी होकर पड़ोसी से बात कर रही थी.

पढ़ेंःCM गहलोत का PM मोदी को पत्र, आशा सहयोगिनियों की प्रोत्साहन राशि को बढ़ाने की मांग की

इसी दौरान एक बाइक पर तीन अज्ञात युवक आए, जिन्होंने विवाहिता के हाथ से पर्स और मोबाइल झपट लिया. बाद में चामतीखेड़ा चौराहा होते हुए गंभीरी नदी की तरफ भाग गए. विवाहिता के चिल्लाने पर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर बदमाशों की तलाश शुरू की, लेकिन तब तक बदमाश नदारद हो चुके थे. मामले की सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाने का जाब्ता भी मौके पर पहुंचा और पीड़ित विवाहिता से मामले की जानकारी ली. बताया जा रहा है कि पर्स में 2 हजार की नकदी थी और महंगा मोबाइल था. जिसकी कीमत करीब 60 हजार रुपए बताई जा रही है.

पढ़ेंःगहलोत सरकार ने जारी की नई कोरोना गाइडलाइन, शैक्षणिक संस्थान रहेंगे 15 जनवरी तक बंद

पुलिस ने अज्ञात बदमाशों की तलाश में जिले में नाकाबंदी करवाई. साथ ही पीड़िता को कोतवाली थाने में रिपोर्ट देने को कहा है. इसी कॉलोनी में रहने वाले पूर्व पार्षद मोनू सोनी ने बताया कि वह मकान में खाना खा रहे थे तभी चिल्लाने की आवाज सुन कर बाहर आए. पड़ोसी के मोबाइल और पर्स झपटने की जानकारी मिलने के बाद कार से गंभीरी नदी की तरफ तलाश भी की, लेकिन किसी का पता नहीं चल पाया. बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी.

Last Updated : Jan 3, 2021, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details