चित्तौड़गढ़.निम्बाहेड़ा के कल्याण चौक स्थित बेकरी की दुकान के बाहर बुधवार को मोटरसाइकिल की डिक्की से बदमाशों ने दिनदहाड़े (Theft of 5 Lakh Cash in Chittorgarh) 5 लाख की नकदी लेकर फरार हो गए. सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. बदमाशों की तलाश की जा रही है.
कोतवाली पुलिस के अनुसार कैंची चौराहे पर बैंक से दीपक चुगवानी ने रुपये निकालकर बाइक की डिक्की में रखे और घर जाने लगा. इस दौरान रास्ते में बेकरी की दुकान पर कुछ सामान लेने के लिए रुका था. वापस आकर जब उसने बाइक की डिक्की खुली देखी तो उसके होश उड़ गए. डिक्की टूटी थी और उसमें रखे पैसे भी गायब थे. इस मामले में पुलिस ने बैंक के कैमरों सहित आस-पास के सीसीटीवी फुटेज निकाले.