राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: जैन समता भवन के बाहर फोड़े अंडे, लोगों में आक्रोश... पुलिस को एक 'Gang' पर शक - miscreants created ruckus

चित्तौड़गढ़ में असामाजिक तत्वों ने जैन समाज के समता भवन को अपनी बदनीयती का निशाना बनाया. भवन के सामने अंडे फोड़े. इस कृत्य से नाराज लोगों ने पुलिस में शिकायत की है. पूछताछ के आधार पर पुलिस को शक है कि ये शहर के एक बाइकर्स गैंग की करतूत हो सकती है.

Jain Samata Bhavan
जैन समता भवन के बाहर फोड़े अंडे

By

Published : Aug 26, 2021, 10:35 AM IST

चित्तौड़गढ़: असामाजिक तत्वों ने चित्तौड़गढ़ में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जिसे समय रहते कंट्रोल कर लिया गया. दरअसल, निंबाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र में जैन समाज के समता भवन के सामने बुधवार देर रात अंडे फोड़े गए. जिससे समाज के लोग आक्रोशित हो गए. मामले की सूचना मिलने पर निंबाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया.

सिरोही: सड़क पर बैठी गोवंशों को टैंकर ने कुचला, 15 मौत...3 घायल

जानकारी में सामने आया कि निम्बाहेड़ा की आदर्श कॉलोनी स्थित जैन समुदाय के समता भवन के बाहर कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल खराब करने की कोशिश की. इन अज्ञात बदमाशों ने अण्डे फोड़ कर जगह-जगह बिखेर दिए. इसकी जानकारी मिली तो जैन समुदाय ने रोष जताया.

बदमाशों की करतूत से खफा समाज के लोग बड़ी संख्या में जैन समता भवन के बाहर इकट्ठा हो गए. साधुमार्गी जैन संघ के अध्यक्ष प्रकाश चपलोत ने घटना को लेकर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई. सूचना मिलने पर भारी पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और उग्र लोगों को समझाने का प्रयास करता रहा.

इसे स्थानीय लोग साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की हरकत के तौर पर देख रहे हैं. लोग इसे कुछ असामाजिक लोगों की ओछी हरकत करार दे रहे हैं. घटना की जानकारी पर नगरपालिका अध्यक्ष सुभाष शारदा, रवि सोनी सहित ओर भी कई लोग मौके पर आए और तुरंत ही पानी का टैंकर मंगवा कर सफाई करवाई गई.

पुलिस के मुताबिक बुधवार रात कुछ असामाजिक तत्वों ने धार्मिकस्थल के बाहर इस प्रकार का गलत कार्य किया. संघ के पदाधिकारियों ने रिपोर्ट दी है जिसमें नगर के एक गैंग का जिक्र है. ये बाइकर्स का गैंग है जो तेज रफ्तार और बेतरतीब तरीके से बाइक्स चलाता है. मौके पर मौजूद मोहल्लेवासियों ने भी बताया कि आदर्श कॉलोनी के मुख्य चौराहों पर असामाजिक तत्वों का देर रात तक जमावड़ा लगा रहता है. जिसे लेकर अकसर लोग आपत्ति जताते रहे हैं.

पुलिस इस संवेदनशील मामले को गंभीरता से ले रही है और जांच पड़ताल कर आरोपियों की पहचान में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details