चित्तौड़गढ़.शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के दिवाकर नगर में मंगलवार को दिनदहाड़े एक वृद्धा महिला की हत्या से सनसनी फैल (miscreants murder 80 years old woman ) गई. बदमाशों ने निर्मम तरीक से वृद्धा के पैर काट डाले. चांदी की कड़ियां मौके पर ही डाल गए. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार दिवाकर नगर में एक कमरे में 80 वर्षीय चांदी बाई पत्नी प्रताप सालवी शव मिला. शव के पास ही चांदी की कड़ियां भी मिली. मृतका के बेटे रमेश सालवी ने बताया कि उसकी मां उसके बड़े भाई के मकान के एक कमरे में रहती थी. मंगलवार दोपहर बाद उसकी भतीजी उसके घर पहुंची और उसे घटना की जानकारी दी, तो वह मौके पर पहुंचा. भाई के परिवार के लोगों ने बताया कि मौके से किसी लाल शर्ट पहने व्यक्ति को भागते देखा गया. पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं. साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले.