चित्तौड़गढ़.मामूली बात पर शहर के रेलवे स्टेशन मार्ग पर समुदाय विशेष के लोगों ने शुक्रवार रात को एक दुकानदार पर हमला कर दिया. इस दौरान बीच-बचाव में पड़ोसी दुकानदार भी जख्मी हो गया. शनिवार को पुलिस ने घटना में आरोपी 4 लोगों को गिरफ्तार कर (Accused of assault with shopkeeper arrested) लिया. इससे पहले दोपहर में क्षेत्र के व्यापारियों ने दुकानें बंद रखीं और वाहन रैली निकाल कलेक्ट्री पहुंचे. यहां कलेक्टर को राज्यपाल और सीएम के नाम ज्ञापन सौंप असामजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
शनिवार को इस घटना को लेकर व्यापारियों ने दुकानें बंद रखीं और वाहन रैली के रूप में विरोध स्वरूप कलेक्ट्रेट पहुंचे. इनमें सर्व समाज के साथ बजरंग दल के जिला संयोजक जगदीश मेनारिया, पूर्व जिला संयोजक मुकेश नाहटा, भारत सिंह, रेलवे स्टेशन व्यापार संघ के कमल चंचलानी, पूर्व पार्षद भोलाराम, हरीश गुरनानी तथा पीड़ित दुकानदारों के साथ क्षेत्र के व्यापारी भी शामिल थे. प्रदर्शन के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों को लेकर एडीएम और पुलिस उपाधीक्षक को मुख्यमंत्री तथा राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. व्यापारियों में आक्रोश इस बात से था कि पुलिस चौकी से महज 20 फीट दूर असामाजिक तत्वों ने वारदात को अंजाम दिया. सदर थाना अधिकारी हरेंद्र सिंह सौदा ने बताया कि नामजद चारों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ कर उनके अन्य साथियों का पता लगाया जा रहा है.
पढ़ें. कन्हैयालाल हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 8 आरोपी पकड़े जा चुके
पुलिस के अनुसार शुक्रवार को जूते चप्पल की दुकान लगाने वाले 70 वर्षीय मनोज कुमार दुकान बंद करने ही वाले थे. इस दौरान पास की बस्ती में रहने वाले तीन चार लोगों ने उन्हें काउंटर से खींचकर बाहर निकाला और लात-घूंसों से मारने-पीटने लगे. यह देख कर पड़ोसी दुकानदार जय किशन बीच-बचाव में दौड़े. इस पर उन लोगों ने उसके साथ भी मारपीट की. सूचना पर तत्काल ही सदर थाना अधिकारी विक्रम सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस उपाधीक्षक बुधराज ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया.