चित्तौड़गढ़. शहर के पास भंडारिया और सेमलिया के बीच गुरुवार अलसुबह अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार से मारपीट कर सोने की चेन और नकदी लूटकर फरार हो (Miscreants assault Bike Rider) गए. बदमाशों बाइक सवार के दोनों पैर तोड़ दिए. गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित ने इस संबंध में शंभूपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
दरअसल शहर के बूंदी रोड निवासी रोड निवासी 50 वर्षीय रामेश्वर लाल सुथार दूध का काम करते हैं और आज अलसुबह 4:00 बजे दूध लेने के लिए बाइक से सेमलिया गांव जा रहे थे. भंडारिया और सेमलिया के बीच उन्हें बाइक सवार तीन लोगों ने रोक लिया और डंडों से मारपीट शुरू कर दी बदमाशों ने उनके दोनों ही पैर तोड़ दिए और उनके गले से डेड तोला सोने की चेन और 15 सौ रुपए की नकदी छीन ली और खाई में धकेल कर कर मौके से फरार हो गए.