चित्तौड़गढ. जिले में एक नाबालिग ने अपने बाल विवाह का विरोध कर साहसिक कदम उठाया है. इतना ही नहीं दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली इस बालिका ने स्वयं थाने पहुंच कर इसकी जानकारी दी. पुलिस ने इसके परिजनों को बुलाया लेकिन वे थाने नहीं आए. इस पर नाबालिग को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया.
इस मामले में चाइल्ड लाइन और बाल कल्याण समिति ने संयुक्त रूप से पहल की है. जानकारी में सामने आया कि चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर सूचना मिली कि निम्बाहेड़ा की एक बालिका के परिजन उसका बाल विवाह करवाना चाहते हैं. सूचना मिलने पर चाइल्ड लाइन निम्बाहेड़ा से नारायणलाल भील मय दल सदस्य पुलिस थाना कोतवाली पहुंचे. लड़की ने स्वयं ने कोतवाली थाने में पहुंच कर बाल कल्याण अधिकारी और चाइल्ड लाइन टीम को बताया कि उसके परिवार वाले उसका बाल विवाह करवाना चाहते हैं लेकिन वह अभी पढ़-लिख कर अपना भविष्य संवारना चाहती है. लड़की की उम्र 17 साल है और वर्तमान में वह 10वीं कक्षा में अध्ययनरत है. उसने स्वयं बाल विवाह नहीं करने का साहसिक कदम उठाया है.