राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाबालिग के अपहरण और यौन शोषण का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, किशोरी भी बरामद - Latest hindi news of Rajasthan

पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण और यौनशोषण के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. नाबालिग को बाल कल्याण समिति में भेजा गया है.

Kidnapping of a minor, Latest hindi news of Rajasthan
नाबालिग के अपहरण के आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 24, 2020, 10:26 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के भूपालसागर थाना क्षेत्र से पिछले दिनों नाबालिग के अपहरण और यौन शोषण के मामले में थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने किशोरी को दस्तयाब कर लिया है. किशोरी के बयान लेने के बाद उसे बाल कल्याण समिति के पास भेजा गया है.

गत 13 दिसम्बर को भूपालसागर थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने नाबालिग पुत्री के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस पर पुलिस ने टीम का गठन करके नाबालिग लड़की की तलाश शुरू की. पुलिस ने नाबालिक लड़की को दस्तयाब करते हुए उसके बयान दर्ज किए.

पढ़ें-चित्तौड़गढ़ : दो परिवारों को समाज से बहिष्कृत करने वाले 9 पंच गिरफ्तार...कोर्ट में होगी पेशी

इसके बाद नाबालिग को उसकी इच्छा के मुताबिक बाल कल्याण समिति चित्तौड़गढ़ भेजा गया. पुलिस ने बताया कि नाबालिग के बयानों में यौन शोषण की बात सामने आई है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details