चित्तौड़गढ़. जिले के भूपालसागर थाना क्षेत्र से पिछले दिनों नाबालिग के अपहरण और यौन शोषण के मामले में थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने किशोरी को दस्तयाब कर लिया है. किशोरी के बयान लेने के बाद उसे बाल कल्याण समिति के पास भेजा गया है.
गत 13 दिसम्बर को भूपालसागर थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने नाबालिग पुत्री के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस पर पुलिस ने टीम का गठन करके नाबालिग लड़की की तलाश शुरू की. पुलिस ने नाबालिक लड़की को दस्तयाब करते हुए उसके बयान दर्ज किए.