कपासन (चित्तौड़गढ़).जिले के कपासन इलाके में रविवार को मवेशियों के लिए हरा चारा लेने गई एक किशोरी की जहरीले जीव के काटने से मौत हो गई. इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
नगर की उप बस्ती भोपाल खेड़ा निवासी हीरालाल माली ने पुलिस में रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी भतीजी 17 वर्षीय टीना पुत्री छगन लाल माली रविवार सुबह मवेशियों के लिए हरा चारा लेने अपने खेत पर गई थी, जो काफी देर बाद भी घर नहीं लौटी. इसके बाद जब टीना की खोज शुरू हुई तो वह खेत में अचेत अवस्था में पड़ी मिली.
पढ़ें-जेके लोन अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत पर Covid-19 जांच नहीं करवाने को लेकर परिजनों ने किया हंगामा
इसके बाद परिजन बच्ची को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व ही टीना के पिता छगन लाल की सड़क हादसे में मौत हो गई थी.
वहीं, सूचना मिलने पर कपासन थाने से एएसआई राजू सिंह और जितेंद्र गुर्जर सीएचसी पहुंचे. इसके कुछ ही देर बाद पार्षद राजेश बारेगामा, पूर्व पार्षद सत्यनारायण आर्चाय और मदन कुमावत भी चिकित्सालय पहुंचे. जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.