चित्तौड़गढ़.अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ भी अब सड़क पर आ गए. विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर रहते हुए सोमवार को कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर 17 अप्रैल से जयपुर में महापड़ाव डालने की चेतावनी दी.
जिलाध्यक्ष राकेश मोड़ के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पार्क में कर्मचारियों ने बैठक कर रणनीति तैयार की और कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर जबरदस्त नारेबाजी करते हुए सरकारी उपेक्षा के प्रति नाराजगी जताई. कर्मचारियों का कहना था कि राज्य सरकार एवं महासंघ के बीच लिखित समझौता हुआ था, लेकिन उसकी पूर्ण पालना नहीं की गई. यहीं नहीं 3 फरवरी को बजट पूर्व ध्यानाकर्षण के लिए महारैली के माध्यम से मंत्रालय कर्मचारियों की पीड़ा से अवगत कराया गया, लेकिन सरकार द्वारा महत्वपूर्ण विषय मांगों को बजट घोषणा में शामिल नहीं किया गया. जिसे लेकर कर्मचारियों में रोष व्याप्त है.
पढ़ेंःशिक्षा संकुल पर अभिभावकों ने किया प्रदर्शन, RTE के तहत एडमिशन में समस्या पर भड़के