चित्तौड़गढ़. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया गया. इस दौरान चित्तौड़गढ़ कलेक्ट्रेट स्थित वीडियो डीओआईटी के वीसी कक्ष में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना भी मौजूद रहे.
आंजना ने चिकित्सा विभाग से चित्तौड़गढ़ में होने वाले वैक्सीनेशन के बारे में भी जानकारी ली और मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार काम करने की आवश्यकता जताई. बाद में आंजना ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि निश्चित ही कोरोना का वह दौर बड़ा ही भयावह था. हल्की सी लापरवाही ने कई लोगों को हमसे छीन लिया. हालांकि मैं भी चपेट में आ गया, परंतु उसके बाद काफी सतर्क हुआ, उसी का नतीजा रहा कि शीघ्र ही स्वस्थ भी हो गया.