चित्तौड़गढ़.सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री उदयलाल आंजना ने निंबाहेड़ा पंचायत समिति सभा भवन में शनिवार को अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना रोकथाम को लेकर समीक्षा की. बैठक में आमजन के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए मंत्री आंजना ने निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमित रोगों के इलाज में कोई कमी नहीं आने दी जाए. वर्तमान में जिले में कोरोना से इलाज के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध है, जिनका अच्छे से उपयोग करते हुए अधिकाधिक लोगों को लाभ दिया जाए.
जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर मंत्री ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार की ओर से पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. जिले को सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे. मंत्री ने कहा कि अधिकारी मानवता के साथ आमजन की सेवा करते रहें क्योंकि कोरोना के खिलाफ यह हम सबकी सामूहिक लड़ाई है. आंजना ने कहा कि जरूरतमंद संक्रमित की चिकित्सा सुविधा में कोई भी कमी नहीं रखी जाए.