राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंत्री उदयलाल आंजना ने बढ़ते संक्रमण पर जताई चिंता, कहा- मानवता की सेवा के लिए धन की कोई कमी नहीं - कोरोना रोकथाम

चित्तौड़गढ़ में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कोरोना रोकथाम के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

Chittorgarh news, Minister Udaylal Anjana
मंत्री उदयलाल आंजना ने बढ़ते संक्रमण पर जताई चिंता

By

Published : Apr 24, 2021, 8:57 PM IST

चित्तौड़गढ़.सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री उदयलाल आंजना ने निंबाहेड़ा पंचायत समिति सभा भवन में शनिवार को अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना रोकथाम को लेकर समीक्षा की. बैठक में आमजन के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए मंत्री आंजना ने निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमित रोगों के इलाज में कोई कमी नहीं आने दी जाए. वर्तमान में जिले में कोरोना से इलाज के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध है, जिनका अच्छे से उपयोग करते हुए अधिकाधिक लोगों को लाभ दिया जाए.

जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर मंत्री ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार की ओर से पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. जिले को सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे. मंत्री ने कहा कि अधिकारी मानवता के साथ आमजन की सेवा करते रहें क्योंकि कोरोना के खिलाफ यह हम सबकी सामूहिक लड़ाई है. आंजना ने कहा कि जरूरतमंद संक्रमित की चिकित्सा सुविधा में कोई भी कमी नहीं रखी जाए.

आंजना ने अधिक से अधिक लोगों के सैंपल लेने, संक्रमित व्यक्तियों द्वारा होम आइसोलेशन की पालना कराने, आवश्यक होने पर कोविड केयर सेंटर लाकर उपचार करने एवं अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन से लाभान्वित करने के निर्देश दिए. उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य सरकार द्वारा जारी की गई कोरोना गाइडलाइन का पालन कराया जाए.

यह भी पढ़ें-राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 2021, PM ने राजस्थान की विभिन्न पंचायतों को किया पुरस्कृत

आंजना ने जिला कलेक्टर मीणा को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिकारी उपखण्ड क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर्स की एक्टिविटी पर भी सख्ती के साथ कार्रवाई करें. साथ ही साथ संक्रमित व्यक्ति को ऑक्सीजन की कमी किसी भी प्रकार से नहीं आने दी जाए. मंत्री ने यह भी बताया कि क्षेत्र में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है और चित्तौड़गढ़ जिला अन्य जिलों को भी ऑक्सीजन उपलब्ध करा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details