चित्तौड़गढ़. जिला प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas In Chittorgarh) रविवार को चित्तौड़गढ़ पहुंचे. जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में जयपुर में होने वाली कांग्रेस की महारैली (rajasthan Congress Maharally) को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे. साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर सरकार की योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे.
आगामी दिनों में राजधानी में कांग्रेस की ओर से बढ़ती महंगाई के विरोध में महारैली और धरने किए जाएंगे. इसको लेकर कांग्रेस की ओर से पूरे प्रदेश में तैयारियां की जा रही हैं. इसी क्रम में जिला प्रभारी प्रताप सिंह खाचरियावास रविवार दोपहर चित्तौड़गढ़ पहुंचे. रविवार को वे उदयपुर थे, जहां से सड़क मार्ग से वह चित्तौड़गढ़ पहुंचे हैं.
पढ़ें.Bhanwar Singh Bhati dungarpur visit: कांग्रेस सरकार में गैस के दाम 50 पैसे बढ़ने पर भाजपा सड़क पर आ जाती थी, आज चुप है -भंवरसिंह भाटी
चित्तौड़गढ़ पहुंचने पर खाचरियावास का कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग जगह फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया.साथ ही स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया. जिसके बाद वे सर्किट हाउस पहुंचे. जहां जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा और पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने उनकी अगवानी की.
जिसके बाद वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात के लिए रवाना हुए. वे जिला कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर महारैली की तैयारियों पर चार्चा करेंगे. देर शाम खाचरियावास कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीआरडीआई हॉल में आला अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा करेंगे.