चित्तौड़गढ़.कांग्रेस की प्रत्याशी चयन समिति के प्रभारी और मंत्री गोविंद राम मेघवाल राज्य मंत्री जुबेर खान के साथ शनिवार देर शाम चित्तौड़गढ़ पहुंचे. यहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने दोनों ही नेताओं का स्वागत सत्कार किया गया. इस दौरान मेघवाल ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव में राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के भारी बहुमत से सरकार बनाने का दावा करते हुए भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर पर जमकर निशाना साधा.
एक सवाल के जवाब में कहा कि यह दुर्भाग्य है कि विधानसभा चुनाव सिर पर है लेकिन भाजपा में लोकल लीडर्स तक नहीं है. इस कारण पार्टी हर चुनाव की भांति इस बार यात्राएं तक शुरू नहीं कर पा रही है. इस प्रकार की यात्राओं के लिए भी केंद्रीय मंत्रियों को बुलाया जा रहा है. यहां तक कि उनके पास प्रदेश में चेहरा तक नहीं है. मजबूरन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे को आगे रखा जा रहा है. यह 5 साल तक भाजपा की विधानसभा में असफलता का नतीजा है जो किसी भी मुद्दे पर कोई बड़ा मूवमेंट नहीं कर पाई.
पढ़ें Beltara Assembly Seat: कांग्रेस में टिकट की मारामारी, बेलतरा विधानसभा सीट पर 117 तो अंबिकापुर में 109 दावेदार
आरएसएस को निशाने पर लेते हुए गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि उसकी औकात नहीं है जो सामने आकर लड़े. उसने बीजेपी को अपनी ढाल बना रखा है. यह दुनिया का एकमात्र ऐसा संगठन है जो सुबह-सुबह लाठी लेकर निकलता है. इससे साफ झलकता है कि उनकी नीयत साफ नहीं है. 2014 से आज तक ये लोग पूरे देश में जहर फैला रहे हैं. हिंदू मुसलमान के बीच सांप्रदायिक दंगे करवा रहे हैं और दंगे की अगवाई करने वाले व्यक्ति को ही मंत्री बनाया जाता है. एक तरफ ये लोग हैं जो धर्म और जाति के नाम पर देश के लोगों को एक दूसरे से लड़ा रहे हैं जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस है जिसने देश को न केवल आजादी दिलवाई बल्कि संपूर्ण विकास कांग्रेस की देन है. इनके पास महंगाई बेरोजगारी पर कोई जवाब नहीं है जबकि कांग्रेस राज्य में विकास और पार्टी की रीती नीतियों के दम पर चुनावी मैदान में उतरेगी और मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं के जरिए भारी बहुमत से सरकार बनाएगी.
पढ़ें Rajasthan Assembly Election 2023 : हरीश चौधरी बोले- जिताऊ और टिकाऊ ही टिकट का क्राइटेरिया, दो बार हारे को भी मिल सकता है टिकट
आरएसएस पर कटाक्ष करते हुए मंत्री मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाई जबकि आरएसएस ने आजादी के आंदोलन में नाखून तक नहीं कटवाया. नाथूराम गोडसे ने देश को आजादी दिलाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या की वो आज भाजपा का आदर्श है. पीएम मोदी के बारे में बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी अपने भाषण में कहते हैं कि हर साल एक आईआईटी खोली जा रही है जबकि उनके खुद के मंत्री संसद में बोला कि पिछले 9 साल में एक भी आईआईटी नहीं खुली. टिकट वितरण प्रक्रिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले जिला अध्यक्ष के जरिए 5 दावेदारों के आवेदन पत्र लिए जाने का नियम था लेकिन अब कोई भी व्यक्ति अपनी दावेदारी पेश कर सकता है. पार्टी में चुनाव लड़ने वालों की उम्र की सीमा भी हटा दी है. अब हमारा एकमात्र लक्ष्य जिताऊ और टिकाऊ तथा पार्टी के प्रति ईमानदार व्यक्ति को चुनावी मैदान में लाना है. आज रविवार को पार्टी कार्यालय में जिले की पांचों विधानसभा के दावेदारों से मुलाकात कर उनका फीडबैक लिया जाएगा और रिपोर्ट समिति को प्रेषित की जाएगी.
पढ़ें कांग्रेस की बैठक में हंगामा, टिकट को लेकर आपस में उलझे दावेदारों के समर्थक, कहा- बाहरी को नहीं करेंगे स्वीकार