राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

chittorgarh crime news: सोलर सिस्टम का झांसा देकर 27 लाख रुपए की ठगी, मामला दर्ज - Millions cheated in the name of installing solar system in chittorgarh

सोलर सिस्टम लगाने के नाम पर लाखों रुपए की (Fraud in the name of installing solar system) ठगी का मामला सामने आया है. जहां सोलर सिस्टम का झांसा देकर आरोपियों ने पीड़ित दुकानदार से 27 लाख रुपए ठग लिए. घटना के बाद पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

crime news chittorgarh
सोलर सिस्टम का झांसा देकर 26,96,000 रुपए ऐंठे

By

Published : Apr 16, 2022, 7:46 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में सोलर सिस्टम लगाने के नाम पर लाखों रुपए (Fraud in the name of installing solar system) की ठगी का मामला सामने आया है. आरोपी दुकानदार के नाम से सोलर सिस्टम की लागत राशि तो ले गए, लेकिन संबंधित लोगों तक सोलर सिस्टम नहीं पहुंचा. इस मामले में कुल 26,96,000 रुपयों की ठगी सामने आई है. पीड़ित ने गंगरार पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है.

थाना प्रभारी शिवराम मीणा के अनुसार गंगरार में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान लगाने वाले लियाकत अली द्वारा इस बारे में रिपोर्ट दी गई है. रिपोर्ट के अनुसार रायला भीलवाड़ा निवासी फारूक मोहम्मद, इशाक मोहम्मद और जाकिर मंसूरी उसकी दुकान पर पहुंचे और सोलर सिस्टम लगवाने के लिए उसको प्रेरित किए. उसने कुछ ग्राहकों के आर्डर लेकर सिस्टम लगवाए. इस बीच बिना बताए यह लोग उसके नाम से 14 स्थानों पर सोलर सिस्टम लगाने के नाम पर लागत राशि ले लिए और 15 दिन बाद सोलर सिस्टम लगाने का पीड़ित को भरोसा देकर चले गए.

पढ़ें:Thug Arrested in Jaipur : ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 7 गिरफ्तार...93 नकली Mobile बरामद

पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने जब निर्धारित समय के बाद सिस्टम नहीं लगाया तब उसने आरोपियों से इस विषय पर बात की. जिसके बाद उन्होंने कंपनी में माल नहीं होने की बात कहकर उसे 3 महीने बाद सिस्टम लगाने का आश्वासन दिया, लेकिन इसके बाद भी आरोपी पीड़ित के आगे से आगे झांसा देते रहे, लेकिन सिस्टम नहीं लगाया गया. रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित ने जब आरोपियों से आखिरी कॉल पर बात की तो उन्होंने उसको धमकी देकर उसका नंबर ब्लैक लिस्ट पर डाल दिया. जिसके बाद पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज कराया. फिलहाल पुलिस इस (police in action) मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details