राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में आधी रात चोरों का आतंक, पैसे और जेवरात के बाद बकरा भी ले गए साथ - चित्तौड़गढ़ न्यूज

चित्तौड़गढ़ के कोतवाली थानां क्षेत्र के गोपालनगर गांव में गुरुवार रात चोरों ने आतंक मचा दिया. वहीं चोरों ने मकान की तलाशी भी ली और उसके साथ ही नकदी व आभूषण चुराकर फरार तो हुए ही साथ में एक बकरा भी चुरा ले गए.

chittaurgarh news ,rajasthan news, चित्तौड़गढ़ न्यूज,राजस्थान न्यूज
गोपालनगर में आधी रात चोरों ने की चोरी

By

Published : Feb 14, 2020, 3:16 PM IST

चित्तौड़गढ़.शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोपालनगर गांव में गुरुवार रात चोरों ने लोखों की चोरी कर फरार हो गए.वहीं चोरों ने मकान की तलाशी ली और उसके साथ ही नकदी व आभूषण चूराकर फरार हो गए और तो और साथ में एक बकरा भी चुरा ले गए.वहीं शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने मामले की शिकायत कोटवाली पुलिस को दी लेकिन पुलिस मौके पर नही पहुंची. इस वारादात को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगो में काफी आक्रोश है.

गोपालनगर में आधी रात चोरों ने की चोरी

साथ ही पुलिस के नियमित गश्त की भी मांग की गई है. जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय से करीब पांच किलोमीटर दूर मानपूरा ग्राम पंचायत के पास गोपालनगर गांव स्थित है.यहां रात को चोरों ने धमाल मचाई है। यहां करीब 5-6 माह से लगातार चोर दस्तक दे रहें हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया है.चोरों ने मकान में घुसे कर तलाशी ली और यहां से सोने व चांदी के आभूषण और उसके सात नकदी सहित करीब 5 हजार रूपये चुरा ले गए.

पढ़ें:15 फरवरी से होगा 3 दिवसीय जालोर महोत्सव का आयोजन, कई कार्यक्रम होंगे

घटना की सूचना मिलने पर मानपूरा सरपंच सहित कई ग्रामीण क्षेत्र के लोग मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों का कहना है कि चोर आये दिन चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है. वहीं ग्रामीणों ने मांग की है कि रात में पुलिस गस्त सुचारू करवाई जाए. इससे चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा.शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस को दी लेकिन पुलिस जांच के लिए मौके पर नही पहुंची.

ABOUT THE AUTHOR

...view details