कपासन (चित्तौड़गढ़).सामुहिक कार्यक्रमों में 400 व्यक्तियों तक की शिथिलता दिलाने की मांग को लेकर मेवाड़ किराया संघ के बैनर तले सैकडों लोगों ने उपखंड कार्यालय पहुंच कर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा. मेवाड़ किराया व्यवसाय संघ के दिनेश सोनी ने बताया कि कोविड़-19 के तहत केन्द्र सरकार की ओर से सामुहिक कार्यक्रमों विवाह आदि में 100 व्यक्तियों तक की शिथिलता प्रदान की गई है. इसी प्रकार राज्य सरकार की ओर से अब तक 50 व्यक्तियों तक के लिये ही शिथिलता दी गई, लेकिन केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से जारी लॉकडाउन-4 के अनुसार कई क्षेत्रों में व्यक्तियों को शिथिलता प्रदान की गई है.
वहीं, सामुहिक कार्यक्रमों में पूर्व निर्धारित संख्या में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाने से शुक्रवार को मेवाड़ किराया व्यवसाय संघ के तत्वावधान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया.