भगवान सांवरिया सेठ को मासिक दान चित्तौड़गढ़. मेवाड़ के प्रमुख कृष्ण धाम भगवान सांवरिया सेठ के भंडारा (दान) राशि 8 करोड रुपए तक पहुंच गई. दूसरे दौर में सोमवार शाम तक दो करोड़ रुपए से अधिक की राशि निकली. अभी और भी राशि की गणना किया जाना शेष है. वहीं भंडार और भेंट कक्ष में आए सोने चांदी के जेवर और जमा राशि की गणना की जानी है.
राजभोग आरती के बाद मंदिर मंडल के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर की उपस्थिति में दूसरे दौर की गिनती शुरू की गई. मंदिर मंडल सदस्य अशोक शर्मा भेरू लाल सोनी शंभू लाल सुथार के सानिध्य में शाम तक गणना की गई. इस दौरान दो करोड़ दो लाख 5000 रुपए की गिनती की गई. मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी फेशियल नंदकिशोर टेलर के अनुसार पहले चरण में 5 करोड 9834000 रुपए की गिनती हो पाई.
दूसरे चरण में 2 करोड 205000 रुपए निकले. जबकि अभी भी शेष नोटों और चिल्लर की गणना का दौर बाकी है. इसके अलावा भंडार और भेंट कक्ष के सोने चांदी का वजन तथा कार्यालय में जमा दान राशि का विवरण भी तैयार किया जाना है. इस बार भंडारे की राशि ₹100000000 (दस करोड़) तक पहुंचने की संभावना जतायी जा रही है. इस मौके पर संपदा अधिकारी कालू लाल तेली, सुरक्षा प्रहरी राम सिंह चौहान तथा मंदिर मंडल एवं विभिन्न बैंकों के अधिकारियों और कर्मचारी गणना में जुटे थे. शेष राशि की गणना आज मंगलवार दोबारा शुरू की जाएगी. बता दें कि सावरिया सेठ के चढ़ावे (दान में मिली राशि व आभूषण) की गिनती प्रत्येक माह की जाती है.
पढ़ें चित्तौड़गढ़: सांवलिया सेठ के भंडार की गणना पूरी, 5 करोड़ की दान राशि प्राप्त
गौर है कि मेवाड़ के आराध्य देव माने जाने वाले सांवरिया सेठ की ख्याति मेवाड़ ही नहीं, अब पूरे देश में फैल रही है. यहां महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश के अलावा कर्नाटक और पश्चिम बंगाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान सांवरिया सेठ के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. उसी का नतीजा है मंदिर की दान राशि में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है. जो कि प्रतिवर्ष लगभग सवा अरब रुपए तक पहुंच गई है.