कपासन (चित्तौड़गढ़).जिले के कपासन में अप्रशिक्षित मेट को हटाने और उसी गांव के मेट को लगाने की मांग को लेकर मनरेगा श्रमिकों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में सरपच और ग्राम विकास अधिकारी पर राजनैतिक द्वेष्टा का आरोप लगाया गया है.
बता दें कि उपखंड अधिकारी विनोद कुमार को दिए गए ज्ञापन के अनुसार गांव उमंड में कार्यरत मनरेगा श्रमिकों ने शनिवार को उपखंड कार्यलय पहुंचकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है. जिसमें बताया गया है कि उमंड में 120 लोगों की ओर से मेट पद के लिए आवेदन किया गया था.
जिसमें गांव उमंड में 10 प्रशिक्षित मेट भी होने के बावजूद राजनैतिक द्वेष्टा के कारण दूसरे गांव के मेट को मस्ट्रोल आवंटित कर दिया है. इसके साथ ही श्रमिकों की ओर से आरोप लगाया गया है कि जिस मेंट को मस्ट्रोल चलाने के लिए दिया गया है. उसने प्रशिक्षण भी प्राप्त नहीं कर रखा है. फर्जी हाजरी लगा कर श्रमिकों के साथ दुर्व्यवहार करता है.
पढ़ें:SPECIAL : पॉल्ट्री फार्मिंग पर बर्ड फ्लू मार...मुर्गियों में नहीं है संक्रमण, फिर भी चिकन-अंडे की बिक्री प्रभावित
कांग्रेस विधानसभा युवा अध्यक्ष प्रकाश जाट मेवदा ने बताया कि इससे पूर्व सभी श्रमिक पंचायत समिति कार्यालय में विकास अधिकारी कुमुद सौलंकी को फरीयाद लेकर पहुंचे. जहां विकास अधिकारी ने श्रमिकों को अपने कार्यालय से बाहर जाने को कहा और पुलिस का भी भय दिखाया. जिसपर भी श्रमिकों ने भारी रोष व्यक्त किया है.