राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः विवाहिता की हत्या मामले में परिजनों ने लगाई एसपी से न्याय की गुहार - चित्तौड़गढ़ में हत्या

चित्तौड़गढ़ के विजयपुर थाना क्षेत्र में एक महीने पहले हुई विवाहिता की हत्या के मामले में मृतका की मां ने एसपी को ज्ञापन सौंपा है. मृतका की मां ने ज्ञापन के जरिए पुलिस पर उचित कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

Murder in Chittorgarh, चित्तौड़गढ़ न्यूज
विवाहिता की हत्या के मामले में परिजनों ने लगाई एसपी से गुहार

By

Published : Jan 27, 2020, 4:46 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र में करीब एक महीने पहले हुई विवाहिता की हत्या के मामले में पुलिस की ओर से उचित कार्रवाई न करने से नाराज मृतका की मां ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें एसपी से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई है.

विवाहिता की हत्या के मामले में परिजनों ने लगाई एसपी से गुहार

जानकारी के अनुसार बस्सी निवासी दुर्गाबाई पत्नी स्व. मदनलाल भील ने जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल को ज्ञापन देते हुए बताया कि उसकी पुत्री काली का विवाह विजयपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुरा गांव में रहने वाले किशनलाल पुत्र देवीलाल के साथ हुआ था. विवाह के बाद से ही उसका दामाद उसकी पुत्री के साथ आए दिन मारपीट करता था. इस दौरान उसका एक पुत्र भी हुआ, लेकिन आए दिन मारपीट और मानसिक रूप से परेशान करने से उसकी पुत्री ससुराल से पीहर बस्सी आकर रहने लगी.

साथ ही बताया कि समाज के मोतबिर लोगों की समझाइश के बाद उसने अपनी पुत्री को वापस उसके ससुराल दौलतपुरा भेज दिया. इसके बाद करीब एक महीने पहले उसकी पुत्री के ससुराल से फोन आया कि आपकी बेटी को कुछ हो गया है. इस पर प्रार्थिया और अन्य रिश्तेदार बेटी के ससुराल दौलतपुरा पहुंचे. जहां बेटी मृत अवस्था में पड़ी हुई थी, जिसके दोनों हाथ-पैरों पर रस्सी से बंधे होने के निशान पाए गए. इस पर हत्या की आशंका जताते हुए विजयपुर थाना पुलिस को मामले की सूचना दी.

पढ़ें- टोल प्लाजा पर लूटी गई स्कॉर्पियो और चोरी हुई बोलेरो गाड़ी बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

सूचना पर विजयपुर थाना पुलिस ने बस्सी उपस्वास्थ्य केन्द्र पर मृतका का पोस्टमार्टम करा कर मामला दर्ज कर लिया, लेकिन अभी तक पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ किसी प्रकार की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की है. इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग को लेकर मृतका की मां ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details