राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चितौड़गढ़ के शातिर ठगों ने अब मेघालय के पुलिस ​अधिकारी के नाम पर की ठगी, चार गिरफ्तार - Chittorgarh thugs used Meghalaya police officer name for fraud

चितौड़गढ में ठगों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने पहले त्रिपुरा के उप मुख्यमंत्री के नाम ठगी की वारदात को अंजाम दिया. अब मेघालय के एक बड़े पुलिस ​अधिकारी के नाम पर ठगी कर डाली. मेघालय पुलिस ने इस मामले में चित्तौड़गढ. से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया (Meghalaya police arrested thugs from Chittorgarh) है. चारों को ट्रांजिक्ट रिमांड पर लिया गया है.

Meghalaya police arrested thugs from Chittorgarh
चितौड़गढ़ के शातिर ठगों ने अब मेघालय के पुलिस ​अधिकारी के नाम पर की ठगी, चार गिरफ्तार

By

Published : May 11, 2022, 6:28 PM IST

चित्तौड़गढ़.शातिर ठगों ने पहले त्रिपुरा के उप मुख्यमंत्री के नाम ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. अब मेघालय के एक बड़े अधिकारी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. इस मामले में चित्तौड़गढ़ पहुंची मेघालय पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया (Meghalaya police arrested thugs from Chittorgarh) है. इन्हें न्यायालय में पेश कर ट्रांजिक्ट रिमांड पर लिया गया है. पुलिस टीम इन्हें मेघालय लेकर जाएगी.

जानकारी में सामने आया कि मेघालय से 7 पुलिसकर्मियों की टीम चित्तौड़गढ़ पहुंची. इस टीम में प्रशिक्षु आईपीएस पंकज रसगनिया, उप निरीक्षक चिंकगम सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं. मेघालय के जिला वेस्ट गारो हिल्स के तूरा थाने में ठगी का एक प्रकरण दर्ज हुआ है. जांच में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ में रहने वाले बदमाशों ने व्हाट्सएप ग्रुप बना कर पुलिस अधिकारी से ठगी कर (Chittorgarh thugs used Meghalaya police officer name for fraud) ली. इस पर मेघालय पुलिस ने चित्तौड़गढ़ पहुंच नवनीत सिंह, महिवर्धन सिंह, राजू जाट तथा भैरूसिंह को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को गिरफ्तार आरोपियों को चित्तौड़गढ़ कोर्ट में पेश किया और ट्रांजिक्ट रिमांड मांगा. इस पर न्यायालय ने चारों आरोपियों को ट्रांजिक्ट रिमांड पर सौंपने के आदेश दिए हैं. मेघालय पुलिस इन आरोपियों को ले जाने की तैयारी में है. एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.

पढ़ें:खुद को राज्यवर्धन राठौर का रिश्तेदार बताकर ठगे साढ़े 4 लाख, मामले की जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details