राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में गणतंत्र दिवस को लेकर बैठक आयोजित, अधिकारियों को सौंपी अलग-अलग जिम्मेदारियां - गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां

चित्तौड़गढ़ में सोमवार को कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में अलग-अलग कार्यों की समीक्षा की गई.

Meeting on Republic Day in Chittorgarh, गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां
चित्तौड़गढ़ में गणतंत्र दिवस को लेकर बैठक

By

Published : Jan 4, 2021, 7:51 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिले में इस बार 26 जनवरी बड़े ही आकर्षक तरीके से मनाया जाएगा. इसकी तैयारियों के लिए अलग-अलग अधिकारियों को दायित्व दिया गया है. जिला कलेक्टर के.के. शर्मा ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर सोमवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में अलग-अलग कार्यों की समीक्षा की गई.

बैठक में ध्वजारोहण, पुलिस परेड और सामूहिक नृत्य, विभागों की झांकियां प्रदर्शित करने की तैयारियों पर संबंधित अधिकारियों से व्यापक चर्चा की गई. साथ ही आवश्यक सुधार के लिए दिशा-निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने नगर परिषद/यूआईटी को समारोह स्थल पर टेंट, कुर्सियां और सामान्य व्यवस्थाएं करने के लिए निर्देश दिए.

गणतंत्र दिवस पर अधिकारियों/कर्मचारियों को पुरस्कृत करने हेतु विभागों को 21 जनवरी तक प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए. उन्होंने गणतंत्र दिवस समारोह में कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करने और चिकित्सा विभाग की मेडिकल टीम लगाने को भी कहा. शर्मा ने गणतंत्र दिवस समारोह को यादगार बनाने के लिए सामूहिक नृत्य प्रस्तुति और विभिन्न विभागों को अपने-अपने विभागों की झांकियां प्रदर्शित करने को कहा.

पढ़ें-रक्षा मंत्री ने जयपुर की बेटी की ख्वाहिश की पूरी, घर भिजवाया प्यारा सा तोहफा

बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त कलेक्टर (प्रशासन) मुकेश कुमार कलाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक, अतिरिक्त (भू.अ.) अम्बालाल मीणा, उपखंड अधिकारी श्याम सुन्दर बिश्नोई, उप वन संरक्षक सुगनाराम जाट, यूआईटी सचिव सी.डी. चारण और जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थिति थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details