चित्तौड़गढ़. जिले के मण्डफिया कस्बे स्थित प्रख्यात कृष्णधाम सांवलियाजी मंदिर मंडल बोर्ड की बैठक रविवार को आयोजित की गई. इस बैठक में वर्ष 2021-22 के वार्षिक बजट 12 हजार 388 लाख रुपए की आय और इतनी ही राशि के व्यय का प्रावधान रखा गया है.
सांवलियाजी मंदिर बोर्ड की बैठक आयोजित जानकारी में सामने आया कि श्री सांवलियाजी मंदिर मण्डल की बोर्ड बैठक रविवार दोपहर गोकुल विश्रांति गृह में मंदिर मंडल अध्यक्ष कन्हैयादास वैष्णव के अध्यक्षता में और मंदिर मंडल सीईओ रतनकुमार स्वामी की उपस्थिति में हुई. इस बैठक में सांवलियाजी मंदिर बोर्ड का वर्ष 2021-22 का वार्षिक बजट पेश किया गया. बोर्ड बैठक में सबसे महत्वपूर्ण निर्णय यह हुआ कि चिकारड़ा रोड स्थित सांवलियाजी मंदिर की देवकी सदन धर्मशाला का पुनर्निर्माण करने के लिए भीलवाड़ा के एक उद्योगपति ने बोर्ड की बैठक में उपस्थित होकर सभी राशि व्यय करने की स्वीकृति मांगी है.
इस पर बोर्ड ने सशर्त अनुमति प्रदान कर दी है. इस उद्योगपतियों और श्रद्धालुओं की ओर से पूर्व में भी गोकुल विश्रांति गृह में कमरों का निर्माण करवाया था. बोर्ड की इस बैठक में देवकी सदन धर्मशाला के पुनर्निर्माण में एक श्रद्धालु की ओर से संपूर्ण राशि व्यय करने की स्वीकृति बोर्ड बैठक में औपचारिक रूप से प्रदान कर दी हैं. बैठक में सांवलियाजी मंदिर बोर्ड का वार्षिक बजट संस्था व्यवस्था पर 50 लाख, ब्रह्मभोज महाप्रसाद पर 85 लाख, कर्मचारी वेतन भत्तों पर 2000 लाख, मशीनरी साज सामान पर 100 लाख, कार्यालय व्यवस्था 60 लाख, विद्युत व्यवस्था पर 200 लाख, मेला व्यवस्था पर 250 लाख, गौशाला पर 400 लाख, चिकित्सा पर 60 लाख, सर्वाधिक बजट निर्माण एवं विकास कार्य पर 6200 लाख, अनुदान 316 लाख, भोजन व्यवस्था पर 200 लाख, प्रसाद व्यवस्था पर 2000 लाख का प्रावधान रखा गया.
पढ़ें-बीकानेर: खेलते-खेलते अनाज की टंकी में बंद हुए 5 बच्चे, दम घुटने से हुई मौत
वहीं आय के रूप दान पेटी से 6000 लाख, मनीआर्डर से 1.5 लाख, भेंट से 500 लाख, आवास और दुकान किराए से 250 लाख, भोजनशाला से 200 लाख, ब्याज से 350 लाख, गौशाला के गोबर से एक 150 लाख, प्रसाद से 2000 लाख की प्राप्ति होगी. सांवलियाजी मंदिर बोर्ड की बैठक में विकास कार्यों में नई सड़कों और र्लिंक रोडों का निर्माण, मंदिर संपत्तियों की चारदीवारी निर्माण, नई धर्मशाला में फर्नीचर अन्य सामग्री की खरीद, मंदिर के सिंहद्वार के पास गार्डन विकसित करने मूर्तियां और झांकियां लगाने, पेयजल के लिए नई पाइप लाइन डालने, नलकूप खनन कराने, मंडफिया कस्बे के सौंदर्यीकरण के लिए नवीन जगहों पर स्ट्रीट लाइट लगाने, पानी निकासी नाली और नालों का निर्माण सीवरेज का निर्माण, मेला ग्राउंड का विकास करने, 16 गांवो मूलभूत विकास कार्य करने यह प्रस्ताव लिए गए हैं. बोर्ड बैठक में बोर्ड सदस्य भैरुलाल सोनी के अलावा सरकारी और मंदिर मंडल के अधिकारी बैठे थे.