चित्तौड़गढ़. चित्तौड़ फोर्ट फेस्टिवल के तहत 3 से 5 जनवरी तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. गत साल के मुकाबले इस साल कुछ बदलाव किए गए हैं. सेलिब्रिटीज का नाम अभी तय किया जा रहा है. शेष कार्यक्रम तय किए जा चुके हैं.
एडीएम मुकेश कलाल ने बताया कि 3 जनवरी को विदेशी पर्यटकों के स्वागत के साथ ही फोर्ट फेस्टिवल का आगाज होगा. जिसके बाद हस्तशिल्प मेला, शोभायात्रा, कुश्ती, अश्व प्रतियोगिता, पैरासेलिंग, मिस चित्तौड़गढ़ सौंदर्य प्रतियोगिता, समूह नृत्य, पतंगबाजी, सांस्कृतिक संध्या व आतिशबाजी का आयोजन होगा.इसके बाद 4 जनवरी को रन फॉर मैराथन, कबड्डी, एकल नृत्य, मिस्टर चित्तौड़गढ़ सौंदर्य प्रतियोगिता, सांस्कृतिक संध्या, आतिशबाजी व 5 जनवरी को पर्यटकों का स्वागत, विलेज सफारी बस्सी में, मान मनुहार, पतंगबाजी, खेलकूद प्रतियोगिता, एकल गायन, मिस एंड मिस्टर चित्तौड़गढ़ सौंदर्य प्रतियोगिता, दीपदान, सांस्कृतिक संध्या व आतिशबाजी का आयोजन होगा.
यह भी पढ़ें- बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मिलेगा मुआवजा, CM गहलोत ने दिए आंकलन करने के निर्देश
सेलिब्रिटी में कैलाश खेर, सोनू निगम व नेहा कक्कड़ में से एक को बुलाने पर चर्चा है. अतिरिक्त कलेक्टर ने बताया कि अश्व को लेकर प्रतियोगिता होगी. इसका नाम तय करना शेष है. इसके अलावा महिला और पुरुष को लेकर प्रतियोगिता होनी है. इन प्रतियोगिताओं के नाम तय करने के लिए लोगों से सुझाव मांगे गए हैं. लोग जन सम्पर्क अधिकारी 81188129859 व पर्यटन अधिकारी 8696371539 के मोबाइल नंबर पर एसएमएस कर सकते हैं. जिसका सुझाव तय होगा, उसे भी पुरस्कृत किया जाएगा. संवाद कार्यक्रम के अंत में फोर्ट फेस्टिवल के आयोजन को लेकर फर्स्ट पोस्टर का विमोचन किया गया.