राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

इस बार और भी भव्य होगा 'चित्तौड़ फोर्ट फेस्टिवल', पहले पोस्टर का हुआ विमोचन - चित्तौड़गढ़ लेटेस्ट न्यूज

चित्तौड़ फोर्ट फेस्टिवल के आयोजन को लेकर शुक्रवार को समिति कक्ष में पत्रकार संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन मुकेश कलाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला साथ ही मीडियाकर्मियों से सुझाव भी मांगे. सुझाव देने वाले के लिए इनाम की राशि भी रखी गई है.

Chittor Fort Festival news, Chittor Fort Festival, chittaurgarh latest news, चित्तौड़ फोर्ट फेस्टिवल, चित्तौड़ फोर्ट फेस्टिवल की खबर, चित्तौड़गढ़ लेटेस्ट न्यूज
Chittor Fort Festival news, Chittor Fort Festival, chittaurgarh latest news, चित्तौड़ फोर्ट फेस्टिवल, चित्तौड़ फोर्ट फेस्टिवल की खबर, चित्तौड़गढ़ लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Dec 13, 2019, 8:25 PM IST

चित्तौड़गढ़. चित्तौड़ फोर्ट फेस्टिवल के तहत 3 से 5 जनवरी तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. गत साल के मुकाबले इस साल कुछ बदलाव किए गए हैं. सेलिब्रिटीज का नाम अभी तय किया जा रहा है. शेष कार्यक्रम तय किए जा चुके हैं.

भव्य होगा फोर्ट फेस्टिवल

एडीएम मुकेश कलाल ने बताया कि 3 जनवरी को विदेशी पर्यटकों के स्वागत के साथ ही फोर्ट फेस्टिवल का आगाज होगा. जिसके बाद हस्तशिल्प मेला, शोभायात्रा, कुश्ती, अश्व प्रतियोगिता, पैरासेलिंग, मिस चित्तौड़गढ़ सौंदर्य प्रतियोगिता, समूह नृत्य, पतंगबाजी, सांस्कृतिक संध्या व आतिशबाजी का आयोजन होगा.इसके बाद 4 जनवरी को रन फॉर मैराथन, कबड्डी, एकल नृत्य, मिस्टर चित्तौड़गढ़ सौंदर्य प्रतियोगिता, सांस्कृतिक संध्या, आतिशबाजी व 5 जनवरी को पर्यटकों का स्वागत, विलेज सफारी बस्सी में, मान मनुहार, पतंगबाजी, खेलकूद प्रतियोगिता, एकल गायन, मिस एंड मिस्टर चित्तौड़गढ़ सौंदर्य प्रतियोगिता, दीपदान, सांस्कृतिक संध्या व आतिशबाजी का आयोजन होगा.

यह भी पढ़ें- बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मिलेगा मुआवजा, CM गहलोत ने दिए आंकलन करने के निर्देश

सेलिब्रिटी में कैलाश खेर, सोनू निगम व नेहा कक्कड़ में से एक को बुलाने पर चर्चा है. अतिरिक्त कलेक्टर ने बताया कि अश्व को लेकर प्रतियोगिता होगी. इसका नाम तय करना शेष है. इसके अलावा महिला और पुरुष को लेकर प्रतियोगिता होनी है. इन प्रतियोगिताओं के नाम तय करने के लिए लोगों से सुझाव मांगे गए हैं. लोग जन सम्पर्क अधिकारी 81188129859 व पर्यटन अधिकारी 8696371539 के मोबाइल नंबर पर एसएमएस कर सकते हैं. जिसका सुझाव तय होगा, उसे भी पुरस्कृत किया जाएगा. संवाद कार्यक्रम के अंत में फोर्ट फेस्टिवल के आयोजन को लेकर फर्स्ट पोस्टर का विमोचन किया गया.

दुग्ध खरीद की दरों में होगी बढ़ोत्तरी :

चित्तौडग़ढ़-प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक संघ ने किसान से दुग्ध खरीद की दरों में बढ़ोतरी की है. दूध खरीद की दरों में बढ़ोतरी होने से चित्तौडग़ढ़ व प्रतापगढ़ जिले के पशुपालकों व किसानों को फायदा होगा. इससे पशुपालकों की आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी. वहीं डेयरी ने भी पशुपालकों के हित में दूध की खरीद दर बढ़ाने की बात कही है.

दुग्ध खरीद की दरों में होगी बढ़ोत्तरी

यह भी पढ़ें- कोटा: फिल्म मर्दानी-2 रिलीज, सिनेमाघरों में एहतियात के तौर पर पुलिस तैनात

जानकारी के अनुसार चित्तौडग़ढ़ डेयरी वर्तमान में दूध की खरीद दर 620 रुपये प्रति किलो फैट दे रही है. इसे 16 दिसम्बर से बढ़ाकर 650 रुपए प्रति किलो फैट किया गया है. मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना के अन्तर्गत 2 रुपये प्रति लीटर अनुदान अलग से ही देय होगा. इसके साथ ही दूध खरीद के मूल्य बढ़ाने का आदेश 16 दिसम्बर से लागू होगा.

डेयरी के चेयरमेन बद्रीलाल जाट ने बताया कि दूध की खरीद दरों में वृद्धि से दुग्ध उत्पादकों को आर्थिक सम्बल मिलेगा. उपरी संचालक मण्डल की ओर से हमेशा दुग्ध उत्पादकों के हित में निर्णय लिए जाते रहे हैं. सरकार की योजनाओं की क्रियान्विति के साथ-साथ डेयरी की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है. प्रबन्ध संचालक एनएस चुण्डावत ने बताया कि दूध की खरीद दरों में बढ़ोतरी करने से दुग्ध उत्पादकों की आय में वृद्धि होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details