चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय पर स्वीकृत मेडिकल कॉलेज को अगले सत्र से शुरू करने को लेकर संशय खड़ा है. चिकित्सा शिक्षा निदेशालय से आई सिविल विंग की टीम ने सोमवार को महिला और बाल चिकित्सालय में प्रथम बैंच शुरू करने को लेकर निरीक्षण किया. इसमें इस टीम ने अगले सत्र से मेडिकल कॉलेज शुरू होने को लेकर संशय जताया है.
टीम का मानना है कि इस भवन में मरम्मत पर काफी खर्चा होना है और समय भी लगेगा, जो नए सत्र के समय तक पूरा नहीं हो पाएगा. इतने में तो नया भवन काफी हद तक तैयार हो जाएगा. वहीं टीम ने यह भी कहा कि इस मामले में वे अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे, जिस पर अंतिम निर्णय उच्च अधिकारी और मंत्रालय लेगा.
जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ में इसी वर्ष मेडिकल कॉलेज शुरू हुआ है. जिला मुख्यालय पर महिला और बाल चिकित्सालय का पुराना भवन काफी समय से खाली पड़ा हुआ है. पूर्व विधायक और एआईसीसी सदस्य सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने आगामी सत्र से मेडिकल कॉलेज का प्रथम बैंच शुरू करने के लिए सरकार से आग्रह करते हुए पत्र लिखा है. वहीं जिला प्रशासन से भी स्थानीय स्तर पर तैयारियों को शुरू करने को कहा है.