चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण का काम 75 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है. बैच संबंधी जरूरी भवन निर्माण का काम पूरी तरह से कंप्लीट हो चुका है. इसी सत्र से बैच शुरू करवाने के संबंध में राजस्थान धरोहर संरक्षण में प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने शनिवार को जयपुर में चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा और प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा वैभव गुलेरिया से (LOP To start batch in Chittorgarh Medical College ) मुलाकात की.
एलओपी जारी होने के साथ ही चित्तौड़गढ़, गंगानगर, धौलपुर और सिरोही में शुरू हो जाएंगे मेडिकल कॉलेज - chittorgarh Medical College News
राजस्थान धरोहर संरक्षण में प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने आज शनिवार को जयपुर में चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा और प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा वैभव गैलेरिया से मुलाकात की. मुलाकात में जाड़ावत ने परसादीलाल मीणा और वैभव गुलेरिया चित्तौड़गढ़ मेडिकल कॉलेज को लेकर जानकारी दी और एलओपी जारी करवाने का आग्रह (LOP To start batch in Chittorgarh Medical College) किया.
![एलओपी जारी होने के साथ ही चित्तौड़गढ़, गंगानगर, धौलपुर और सिरोही में शुरू हो जाएंगे मेडिकल कॉलेज Chittorgarh Latest News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15905108-thumbnail-3x2-lop---copy.jpg)
जाड़ावत ने मुलाकात में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के संबंध में आवश्यक जानकारियां दीं. उन्होंने प्रथम बैच शुरू करवाने के लिए लेटर ऑफ परमिशन की प्रक्रिया शुरू करवाने का भी आग्रह किया. चिकित्सा मंत्री ने प्रमुख शासन सचिव वैभव गुलेरिया को निर्देश दिए कि लेटर ऑफ परमिशन के लिए दिल्ली केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से व्यक्तिगत संपर्क करें ताकि चित्तौड़गढ़ मेडिकल कॉलेज के साथ ही श्रीगंगानगर, धौलपुर और सिरोही में भी जल्द प्रथम बेच प्रारंभ किया जा (LOP To start batch in Chittorgarh Medical College ) सके. एलओपी जारी होने के बाद ही प्रथम बैच शुरू हो सकेगा.
पढ़ें. चित्तौड़गढ़ को सौगात : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मेडिकल कॉलेज का किया शिलान्यास