राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए भेंट किए मास्क और ऑक्सीमीटर - आदित्य सीमेंट वृक्ष

कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार और प्रशासन के स्तर पर तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. इस बीच लोगों के इलाज के लिए लगातार मदद के हाथ भी आगे बढ़ रहे हैं.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, चित्तौड़गढ़ समाचार, chittaurgarh news
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए भेंट किए मास्क और ऑक्सीमीटर

By

Published : May 22, 2021, 10:09 PM IST

चित्तौड़गढ़.कोरोना रोगियों की मदद के लिए लगातार मदद के हाथ आगे बढ़ रहे हैं. ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए आदित्य सीमेंट वृक्ष की ओर से 1000 मास्क और दो ऑक्सीमीटर भेंट किए गए.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में 10 जून तक बढ़ सकती है लॉक डाउन की अवधि

सरपंच कन्हैयालाल मेघवाल और उपसरपंच शंभू लाल तेली को उक्त सामग्री प्रदान की गई. ग्राम पंचायत की ओर से सामग्री का वितरण किया जाएगा. इसी प्रकार ऑटोमोबाइल उद्यमी अनूप धोका की स्मृति में कलेक्टर ताराचंद मीणा को दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए गए. इसके लिए जिला कलेक्टर ने आभार जताया.

एक हजार जीवन रक्षक इंजेक्शन और पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए

हस्तशिल्पी डिजायनर व सामाजिक कार्यकर्ता रूमा देवी की ओर से कोरोना महामारी को देखते हुए कोविड रोगियों के इलाज में काम आने वाले एक हजार जीवन रक्षक इंजेक्शन और पांच ऑक्सीजन कसंट्रेटर जिला कलेक्टर लोक बंधु यादव को भेंट किए.

एक हजार जीवन रक्षक इंजेक्शन व पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए

यह भी पढ़ें:Ground Report : जयपुर के SMS अस्पताल के बाहर 'लापरवाही का संक्रमण'...बायो मेडिकल वेस्ट का लगा ढेर

रूमा देवी ने बताया कि मोतीलाल ओसवाल फाउंडेशन के सहयोग से एक हजार इंजेक्शन व बजाज इलेक्ट्रिकल फाउंडेशन मुंबई के सहयोग से पांच आक्सीजन कसंट्रेटर उपलब्ध करवाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details