राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाई गई शहीद राजेंद्र सिंह की 20वीं पुण्यतिथि - भदेसर उपखंड न्यूज

चित्तौड़गढ़ के भदेसर उपखंड क्षेत्र में शहीद राजेंद्र सिंह की 20वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शहीद की प्रतिमा के सामने पुष्प अर्पित किए.

चित्तौड़गढ़ न्यूज, भदेसर उपखंड न्यूज, राजस्थान न्यूज, शहीद राजेंद्र सिंह की 20वीं पुण्यतिथि, Chittorgarh News, Bhadesar Subdivision News, Rajasthan News, 20th death anniversary of Shaheed Rajendra Singh
शहीद राजेंद्र सिंह की 20वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह का हुआ आयोजन

By

Published : Jun 3, 2020, 12:21 AM IST

चित्तौड़गढ़.भदेसर उपखंड क्षेत्र के शहीद राजेंद्र सिंह नगर स्थित शहीद स्मारक पर शहीद राजेंद्र सिंह की 20वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान आमंत्रित अतिथियों, समाजसेवी कार्यकर्ताओं, ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शहीद राजेंद्र सिंह की प्रतिमा के सामने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

शहीद राजेंद्र सिंह की 20वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह का हुआ आयोजन

शहीद की पत्नी लीलाकंवर ने बताया कि, 2 जून को शहीद राजेंद्र सिंह नगर के वीर सपूत लांस नायक शहीद राजेंद्र सिंह की 20वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन के साथ पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कोरोना वायरस को देखते हुए इस बार किसी प्रकार का कोई समारोह आयोजित नहीं किया गया. लेकिन श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

पढ़ेंःकोरोना की गिरफ्त में अब 'खाकी', 19 केस मिलने के बाद भरतपुर एसपी कार्यालय में पसरा सन्नाटा

इस दौरान आमंत्रित अतिथियों ने शहीद स्मारक पर ही 15 पौधे लगाए गए. शहीद की प्रतिमा पर सेना में जाने के इच्छुक एक युवक ने मार्च पास्ट कर शहीद की प्रतिमा को सलामी दी. वहीं, शहीद राजेंद्र सिंह की पत्नी लीला कंवर का हेरिटेज सिटी प्रेस क्लब और जार के सदस्यों के ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.

पुष्पांजलि कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़ के विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, भदेसर भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष पवन आचार्य, प्रधान प्रतिनिधि सुरेश जैन, युवा मोर्चा के श्रवणसिंह राव, प्रदीप लड्ढा, इंटक नेता घनश्याम सिंह राणावत, युवा नेता करण सिंह, हेरिटेज सिटी प्रेस क्लब के मनोहर अग्रवाल जार के पूर्व जिलाध्यक्ष भगवानलाल तिवारी, सुरेश आचार्य, मोईज बोहरा अशोक माहेश्वरी, शैलेंद्र जैन आदि ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. बता दें कि, भदेसर उपखंड क्षेत्र राजेन्द्र सिंह करीब 20 साल पहले पहले शहीद हो गए थे. जिसके बाद हर साल 2 जून को इनके पैतृक गांव में श्रद्धांजलि कार्यक्रम होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details