चित्तौड़गढ़.जिले के गंगरार थाना क्षेत्र में आने वाले माल का खेड़ा गांव में शुक्रवार को खेत पर काम कर रही एक विवाहिता महिला को गोली लग गई. जिसके बाद विवाहिता गंभीर रुप से घायल हो गई. इसके बाद घायल हुई विवाहिता को पहले भीलवाड़ा ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे उदयपुर के लिए रैफर कर दिया. इस घटना के पिछे प्रारंभिक रूप से शिकारियों के गोली चलाने की बात सामने आ रही है.
गंगरार थानाधिकारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि थाना क्षेत्र में आने वाले माल का खेड़ा गांव निवासी देवीलाल ओड़ की पत्नी लीला (20) शुक्रवार को नाहरगढ वाले आमली रोड पर स्थित खेत में मसूर निकाल रही थी, इस दौरान लीला के साथ सास भगवानी और ननद समता भी साथ थी. शाम करीब 4.30 बजे धमाके की आवाज हुई, यहां खेत पर मेढ़ के स्थित थोर की बाढ़ के यहां से बन्दूक चलने की आवाज हुई, और लीला नीचे जा गिरी. किसी अज्ञात व्यक्ति ने बंदूक से फायर किया था, जिसकी गोली लीला की गर्दन के दाहिनी तरफ लगी और मेरी गर्दन से खून आने लग गया.
यह भी पढ़ें:राजस्थान आने से पहले इन 4 और राज्यों के लोगों को दिखानी होगी कोरोना रिपोर्ट...