राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: खेत पर काम कर रही विवाहिता को लगी गोली, गंभीर रुप से हुई घायल - गंगरार थानाधिकारी शिवराज गुर्जर

चित्तौड़गढ़ के गंगरार के माल खेड़ा गांव में खेत पर काम कर रही एक विवाहिता महिला को गोली लगने से गंभीर रुप से घायल हो गई. बताया जा रहा है कि गोली किसी अज्ञात व्यक्ति की ओर से चलाई गई थी. जिसके बाद उस लग गई. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, चित्तौड़गढ़ समाचार, Chittaurgarh news
खेत पर काम कर रही विवाहिता को लगी गोली

By

Published : Mar 6, 2021, 9:38 AM IST

चित्तौड़गढ़.जिले के गंगरार थाना क्षेत्र में आने वाले माल का खेड़ा गांव में शुक्रवार को खेत पर काम कर रही एक विवाहिता महिला को गोली लग गई. जिसके बाद विवाहिता गंभीर रुप से घायल हो गई. इसके बाद घायल हुई विवाहिता को पहले भीलवाड़ा ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे उदयपुर के लिए रैफर कर दिया. इस घटना के पिछे प्रारंभिक रूप से शिकारियों के गोली चलाने की बात सामने आ रही है.

गंगरार थानाधिकारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि थाना क्षेत्र में आने वाले माल का खेड़ा गांव निवासी देवीलाल ओड़ की पत्नी लीला (20) शुक्रवार को नाहरगढ वाले आमली रोड पर स्थित खेत में मसूर निकाल रही थी, इस दौरान लीला के साथ सास भगवानी और ननद समता भी साथ थी. शाम करीब 4.30 बजे धमाके की आवाज हुई, यहां खेत पर मेढ़ के स्थित थोर की बाढ़ के यहां से बन्दूक चलने की आवाज हुई, और लीला नीचे जा गिरी. किसी अज्ञात व्यक्ति ने बंदूक से फायर किया था, जिसकी गोली लीला की गर्दन के दाहिनी तरफ लगी और मेरी गर्दन से खून आने लग गया.

यह भी पढ़ें:राजस्थान आने से पहले इन 4 और राज्यों के लोगों को दिखानी होगी कोरोना रिपोर्ट...

जिसके बाद लीला दर्द से चिल्ला उठी. इसके बाद सास और ननद दोनों उसके पास पहुंची और रक्त बहता देख घबरा गई. इसके बाद इन्होंने परिजनों को सूचित किया, जिसके बाद वह खेत पर पहुंचे. इसके बाद लीला को तत्काल कार से उपचार के लिए भीलवाड़ा ले जाया गया, जहां उसे महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. वहीं इस मामले की सूचना मिलने पर गंगरार थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी ली.

यह भी पढ़ें:किसान आंदोलन के 100 दिन, केएमपी एक्सप्रेसवे पर नाकाबंदी करेंगे किसान

इसके बाद में पुलिस की टीम भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय पहुंची, जहां पीड़िता के बयान दर्ज किए. पीड़िता लाली की रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के खिलाफ़ प्रकरण दर्ज किया है. प्रार्थी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि खेत पर काम करते समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की नियत से बदूंक से फायर किया, जिससे गोली गर्दन में लगी. फिलहाल गंगरार पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details