राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहू ने ससुराल पक्ष पर लगाए आरोप, मारपीट कर किया आग के हवाले - ससुराल पक्ष पर मारपीट करने का आरोप

चित्तौड़गढ के मंगलवाड़ क्षेत्र में एक विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. साथ ही उसने ससुराल पक्ष पर उसे आग के हवाले करने का भी आरोप लगाया है.

married woman put allegation against in laws in Chittorgarh
बहू ने ससुराल पक्ष पर लगाए आरोप, मारपीट कर किया आग के हवाले

By

Published : May 24, 2023, 5:23 PM IST

चित्तौड़गढ़. मंगलवाड़ क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ ससुराल पक्ष के लोगों ने न केवल मारपीट की बल्कि उसे जिंदा जलाने की भी कोशिश की. उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपड़ोस के साथ पीहर वाले भी मौके पर पहुंचे. पीड़िता को मंगलवाड़ हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया. इस दौरान मंगलवाड़ पुलिस भी मौके पर पहुंची और पीड़िता का बयान दर्ज किया.

पीड़िता ने अपने बयानों में आरोप लगाया है कि उसकी सास, ननद आदि ने उसके साथ मारपीट की और झाड़ियां डालकर आग लगा दी. थाना प्रभारी चंद्रशेखर के अनुसार पदमपुरा निवासी ललिता देवी पत्नी रतनलाल अहीर अपने 15 साल के बेटे के साथ खेत पर गई थी. उसी दौरान ललिता का देवर उदयलाल, सास मांगी बाई, ननद रामूबाई, माया और कंचन पहले से ही मौके पर मौजूद थे. ललिता को देखकर उन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया.

पढ़ेंःराजस्थान में विवाहिता पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, मूक दर्शक बन देखते रहे तमाशबीन

ललिता और उसके बेटे पर धारदार हथियार से वार किया. फिर झाड़ियां डालकर आग लगा दी और मौके से सभी भाग निकले. ललिता के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. साथ ही कुछ ही दूरी पर रह रहे पीहर के लोग भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने ललिता को आग से निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया. पीड़िता करीब 30 प्रतिशत झुलस गई थी. हालत खराब होने के कारण उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया. सूचना मिलने पर मंगलवाड़ पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता के बयान लेकर मामला दर्ज कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details