चित्तौड़गढ़. कपासन इलाके से एक हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया है. जहां बेटे के लिए दुल्हन देखने गई तीन बच्चों की मां को दुल्हन के भाई से प्रेम हो गया और वह उसके साथ फरार हो गई. युवक महिला से 10 साल छोटा है. पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच काउंसलिंग करवाई, लेकिन महिला प्रेमी के साथ ही रहने पर अड़ रही. इस पर पुलिस ने भी उसे प्रेमी के साथ रवाना कर दिया.
कपासन पुलिस थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक नंदलाल के अनुसार करजाली निवासी एक युवक ने 23 अगस्त को अपनी मां की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इस बीच उसकी लोकेशन पर नजर रखी गई, जोकि मोरबी गुजरात निकली. महिला का पति वहां पहुंचा, जहां उसकी पत्नी एक युवक के साथ किसी फैक्ट्री में काम कर रही (Missing married woman found with lover) थी.
पढ़ें:पांच बच्चों की मां ने प्रेमी संग रचाई शादी, बच्चों को साथ रखने से इनकार...बाल कल्याण समिति पहुंचे
वह दोनों को शुक्रवार को कपासन ले आया. यहां पुलिस थाने में पुलिस उपाधीक्षक गीता चौधरी के समक्ष दोनों ही पक्षों की काउंसलिंग कराई गई, लेकिन महिला अपने प्रेमी के साथ रहने पर अड़ी रही. वहीं प्रेमी ने भी उसके साथ रहने की इच्छा जताई. इसे देखते हुए पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया और वे फिर से गुजरात रवाना हो गए.