राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति पर गला घोंटने का आरोप... हत्या का मामला दर्ज

चित्तौड़गढ़ के डूंगला कस्बे में शनिवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने (married woman death in suspicious in circumstances in Chittorgarh) आया. विवाहिता के पिता ने दामाद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है.

By

Published : Apr 23, 2022, 11:04 PM IST

married woman death in suspicious in circumstances in Chittorgarh
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति पर गला घोंटने का आरोप, हत्या का मामला दर्ज

चित्तौड़गढ़. जिले के डूंगला कस्बे में शनिवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो (Married woman death in Chittorgarh) गई. इस मामले में मृतका के पिता ने अपने दामाद पर गला घोंट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में डूंगला थाना पुलिस ने मृतका के पिता की रिपोर्ट पर दामाद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी में सामने आया कि डूंगला निवासी रेहाना बेगम (35) की शनिवार को मौत हो गई थी. इस संबंध में रेहाना के पिता शाबीर शाह ने शनिवार को पुलिस थाने पर एक रिपोर्ट दी. इसमें बताया कि प्रार्थिया की पुत्री रेहाना बेगम का विवाह डूंगला निवासी अलीशेर मेवाती से करवाया था. शादी के बाद से ही रेहाना ससुराल आ-जा रही थी. रेहाना के तीन बच्चे हैं. प्रार्थी ने बताया कि करीब 2-3 वर्ष से जब भी बेटी घर आती, तब पति पर परेशान करने का आरोप लगाती. वहीं शनिवार को रेहाना के मौत की सूचना मिली. मृतका के पिता का दावा है कि जब उसने बेटी के शव को देखा, तो उसके गले में काले पड़े हुए निशान नजर आए.

पढ़ें:अलवर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पीहर पक्ष ने लगाया जहर देकर हत्या का आरोप

रिपोर्ट में प्रार्थी ने दामाद पर पुत्री की हत्या का आरोप लगाया. घटना की सूचना पर डूंगला थानाधिकारी सुरेशचन्द्र मीणा मय जाप्ता के मौके पर पंहुचे. पुलिस जांच में सामने आया कि रेहाना का निकाह करीब 14 वर्ष पूर्व अलीशेर के साथ हुआ था. बड़ीसादड़ी पुलिस उप अधीक्षक नगेंद्र कुमार ने बताया कि पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है. मृतका के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है. पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है. पति की गिरफ्तारी नहीं हुई है. हत्या की पुष्टि होने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details